बुलढाना (महाराष्ट्र) : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की चुनावी रैली से पहले महाराष्ट्र के बुलढाना में एक युवक की संदिग्ध आत्महत्या का मामला सामने आया है. पेड़ से लटका शव बरामद किया गया है.
बता दें कि जलगांव जामोद इलाके में फडणवीस की रैली होने वाली है. जलगांव जामोद में संजय कुटे का प्रचार करेंगे फडणवीस. संजय अभी फडणवीस सरकार में कामगार मंत्री हैं.
जलगांव जामोद से कुछ ही दूरी पर शेगाव तहसील है. शेगाव के खातखेड़ गांव में 35 साल के किसान ने आत्महत्या कर ली. टी शर्ट पर लिखा है, 'फिर से अपनी सरकार.' किसान ने अपनी खेत में लगे पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.
मृतक की पहचान राजू ज्ञानदेव तलवारे के रूप में हुई है. माना जा रहा है कि ज्ञानदेव ने कर्ज के दबाव में आत्महत्या की है.
पढ़ें- महाराष्ट्र वि.चुनाव: 'मुंबई चालली बीजेपी सोबत' कार्यक्रम में सीएम फडणवीस हुए शामिल
मृतक किसान पर दो लाख का कर्ज था, गांव में ऐसी चर्चा है. फिलहाल इस पुलिस-प्रशासन ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.