ETV Bharat / bharat

दिल्ली में नकली जीरा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नकली जीरा बनाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये लोग नकली जीरा बनाकर देश के दूसरे राज्यों में बेचा करते थे. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पढे़ं पूरा विवरण....

दिल्ली में 20 हजार किलो नकली जीरा बरामद
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 10:03 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 12:42 PM IST

नई दिल्ली : बवाना थाना पुलिस ने नकली जीरा बनाने वाली एक ऐसी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जो धड़ल्ले से नकली जीरा बना कर बाजार में बेच रही था.

पुलिस ने छापेमार कर नकली जीरा फैक्ट्री मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 8 हजार किलो रॉ-मटेरियल और करीब 20 हजार किलो तैयार नकली जीरा बरामद किया है.

ये है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरोह के लोग एक खास किस्म की घास, स्टोन पाउडर, और खास सीरे का इस्तेमाल नकली जीरा बनाने में करते थे. इस नकली जीरे को बनाने के लिए ज्यादातर रॉ मेटीरियल राजस्थान से लाया जाता था. उससे नकली माल तैयार कर उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में बेचा जाता था.

दिल्ली में पकड़ी गयी नकली जीरा बनाने वाली फैक्ट्री.

पढे़ं : विश्वास है आईआईटी, एनआईटी प्रदूषण मुद्दे का समाधान ढूंढ लेंगे : राष्ट्रपति

पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधर पर फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस नकली फैक्ट्री पर रेड की. यह नकली फैक्ट्री दिल्ली के बवाना थानांतर्गत पूठ खुर्द इलाके में इसी साल अगस्त महीने से चलायी जा रही थी. आरोपियों ने यह जगह किराये पर ले रखी थी.

20 रुपये किलो बेचते थे जीरा

DCP ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत 5 लोगो को गिरफ्तार किया है. जो इस काले कारोबार में शामिल थे. पकड़े गये सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं. ये आरोपी महज ₹ 20/- प्रति किलो के हिसाब से नकली जीरा बाजार में बेचते थे. जबकि बाजार में असली जीरे का भाव करीब 400/- रुपये प्रति किलो है.

नई दिल्ली : बवाना थाना पुलिस ने नकली जीरा बनाने वाली एक ऐसी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जो धड़ल्ले से नकली जीरा बना कर बाजार में बेच रही था.

पुलिस ने छापेमार कर नकली जीरा फैक्ट्री मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 8 हजार किलो रॉ-मटेरियल और करीब 20 हजार किलो तैयार नकली जीरा बरामद किया है.

ये है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरोह के लोग एक खास किस्म की घास, स्टोन पाउडर, और खास सीरे का इस्तेमाल नकली जीरा बनाने में करते थे. इस नकली जीरे को बनाने के लिए ज्यादातर रॉ मेटीरियल राजस्थान से लाया जाता था. उससे नकली माल तैयार कर उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में बेचा जाता था.

दिल्ली में पकड़ी गयी नकली जीरा बनाने वाली फैक्ट्री.

पढे़ं : विश्वास है आईआईटी, एनआईटी प्रदूषण मुद्दे का समाधान ढूंढ लेंगे : राष्ट्रपति

पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधर पर फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस नकली फैक्ट्री पर रेड की. यह नकली फैक्ट्री दिल्ली के बवाना थानांतर्गत पूठ खुर्द इलाके में इसी साल अगस्त महीने से चलायी जा रही थी. आरोपियों ने यह जगह किराये पर ले रखी थी.

20 रुपये किलो बेचते थे जीरा

DCP ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत 5 लोगो को गिरफ्तार किया है. जो इस काले कारोबार में शामिल थे. पकड़े गये सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं. ये आरोपी महज ₹ 20/- प्रति किलो के हिसाब से नकली जीरा बाजार में बेचते थे. जबकि बाजार में असली जीरे का भाव करीब 400/- रुपये प्रति किलो है.

Intro:Northwest delhi...
लोकेशन :- बवाना, दिल्ली
बाइट :- गौरव शर्मा (डीसीपी, आउटर नार्थ डिस्ट्रिक्ट)

Story.... क्या आपको मालूम है कि आपके खाने की हर सब्जी में जो जीरा इस्तेमाल हो रहा है वो शायद नकली है। जी हाँ सही सुना आपने नकली जीरा। शायद आपको यकीन न हो लेकिन कुछ मोनाफाखोर अपने निजी फायदे के लिए आपकी और आपके परिवार की थाली में जहर धीमा जहर घोल रहे हैं। दरअसल राजधानी दिल्ली की बवाना थाना पुलिस नकली जीरा बनाने वाली ऐसी ही एक फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। जो धड़ल्ले से नकली जीरा बना कर बाजार में बेच कर काली कमाई कर रहे थे, पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब 8 हज़ार किलो रॉ मेटीरियल और करीब 20 हज़ार किलो तैयार नकली जीरा बरामद किया है जो बाजार में बिकने के लिए बिल्कुल तैयार था। पुलिस ने रेड कर इस नकली जीरा फेक्ट्री मालिक समेत 5 लोगो को गिरफ्तार किया है।Body:पुलिस टीम की गिरफ्त के खड़े ये लोग हमारी खाने की थाली में ज़हर घोलने का गंदा धंदा कर रहे थे। और हर सब्जी के इस्तेमाल होने वाला नकली जीरा बना रहे थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये लोग एक खास किस्म की घास, स्टोन पाउडर, और खास सीरे का इस्तेमाल कर नकली जीरा बना रहे थे। इस नकली जीरे को बनाने के लिए ज्यादातर रॉ मेटीरियल राजस्थान से लाया जाता था और उससे नकली माल तैयार कर उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई अन्य राज्यो में बेचा जाता है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधर पर फ़ूड एंड सेफ़्टी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस नकली फेक्ट्री पर रेड की ओर इस गोरख-धंधे का पर्दा फ़ाश किया है। ये नकली फेक्ट्री दिल्ली के बवाना थाना अंर्तगत पूठ खुर्द इलाके में इसी साल के अगस्त महीने से चलाई जा रही थी। जहां इन्होने ये जगह किराए पर ले रखी थी। और अब दिल्ली के भी फेक्ट्री का मालिक नकली जीरे के थोक और फुटकर व्यपारियो की खोज कर रहा था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों धर दबोचा।

जिले के DCP ने जानकारी देते हुए बताया कि बवाना थाने में तैनात हेडकांस्टेबल प्रवीण को इस नकली जीरा बनाने वाली फेक्ट्री के बारे के एक गुप्त सूचना मिली जिसके बाद ACP बवाना के सुपरविजन में SHO बवाना की अगुवाई वाली कई पुलिस कर्मियों समेत कुछ खाद्य विभाग के अधिकारियों शामे5 एक टीम गठित की गई और रेड कर इस नकली जीरा फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस ने इस नकली जीरा फेक्ट्री में करीब 8 हज़ार किलो रॉ मेटीरियल और करीब 20 हज़ार किलो तैयार नकली जीरा बरामद किया है जो बाजार में बिकने के लिए बिल्कुल तैयार साथ ही पुलिस ने फेक्ट्री मालिक समेत 5 लोगो को भी गिरफ्तार किया है जो इस काले कारोबार में शामिल थे। पकड़े गए सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के शरजहाँपुर जिले के रहने वाले हैं। ये आरोपी महज़ ₹ 20/- प्रति किलो की हिसाब से इस नकली जीरे को बाजार के बेचते थे। जबकि बाजार में असली जीरे का भाव करीब 400/- रुपये प्रति किलो है। और देखने में ये नकली जीरा बिल्कुल असली ही लगता है। जिसे पहचान पाना भी काफी मुश्किल है।Conclusion:बरहाल पकड़ी गई ये नकली जीरे की फेक्ट्री बेशक पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी तो है ही साथ ही बरामद हुआ नकली तैयार जीरा भी लोगो की थाली में पहुँचने से पहले ही पकड़ा गया जो सबसे अच्छी है । फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये आरोपियों से पूछताछ कर रही है साथी ही ये भी पता लगायेगी की इन लोगो ने कहाँ कहाँ और किन किन लोगो ये नकली जीरा बेचा है। अब जरूरत है कि ऐसी नकली चीज़े बनाने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो।

Last Updated : Nov 20, 2019, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.