ETV Bharat / bharat

MP में दलित बच्चों की हत्या पर बोले केंद्रीय मंत्री कुलस्ते- यह दुर्भाग्यपूर्ण, सख्त कार्रवाई हो

मध्य प्रदेश में दो दलित बच्चों की हत्या के मामले पर केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने गांधी की 150वीं जयंती पर होने वाले नाटक के बारे में भी जानकारी दी. जानें केंद्रीय राज्यमंत्री ने क्या कुछ कहा

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 9:42 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:06 PM IST

फग्गन सिंह कुलस्ते

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के खुले में शौच करने पर दो दलित मासूमों की मौत के मामले पर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि समाज के किसी भी वर्ग के व्यक्ति के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए और प्रशासन को इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए.

बता दें, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सिरसोद थाना क्षेत्र में दबंगों ने खुले में शौच करने पर दो दलित बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मामले में प्रशासन से बातचीत की है और प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई की है.

कुलस्ते ने आगे कहा कि यह हमारे लिए दुर्भाग्य का विषय है. नादान-मासूम बच्चों के साथ इस प्रकार का व्यवहार नहीं करना चाहिए. बच्चों को समझाइश दी जा सकती थी. इस प्रकार के अपराध सही नहीं है. अपराध करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए. प्रशासन ने जरूरी कदम उठाए हैं.

फग्गन सिंह कुलस्ते से बातचीत

पढ़ें-गुंडों ने पत्रकार को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के बारे में बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी विचार अनुभूति मंच के द्वारा सवा घंटे का 'बापू अब भी जिंदा हैं' नाटक किया जा रहा है.

फग्गन सिंह कुलस्ते से बातचीत

मंच के स्वागत अध्यक्ष कुलस्ते ने बताया कि नाटक में गांधी की कल्पना जैसे कि स्वच्छता, महिलाएं, खादी, आवास, उज्जवला और अंतिम छोर के व्यक्ति की परिकल्पना को साकार रूप देना, उनके लक्ष्य, आजादी के लिए संघर्ष को दिखाया जाएगा.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के खुले में शौच करने पर दो दलित मासूमों की मौत के मामले पर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि समाज के किसी भी वर्ग के व्यक्ति के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए और प्रशासन को इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए.

बता दें, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सिरसोद थाना क्षेत्र में दबंगों ने खुले में शौच करने पर दो दलित बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मामले में प्रशासन से बातचीत की है और प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई की है.

कुलस्ते ने आगे कहा कि यह हमारे लिए दुर्भाग्य का विषय है. नादान-मासूम बच्चों के साथ इस प्रकार का व्यवहार नहीं करना चाहिए. बच्चों को समझाइश दी जा सकती थी. इस प्रकार के अपराध सही नहीं है. अपराध करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए. प्रशासन ने जरूरी कदम उठाए हैं.

फग्गन सिंह कुलस्ते से बातचीत

पढ़ें-गुंडों ने पत्रकार को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के बारे में बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी विचार अनुभूति मंच के द्वारा सवा घंटे का 'बापू अब भी जिंदा हैं' नाटक किया जा रहा है.

फग्गन सिंह कुलस्ते से बातचीत

मंच के स्वागत अध्यक्ष कुलस्ते ने बताया कि नाटक में गांधी की कल्पना जैसे कि स्वच्छता, महिलाएं, खादी, आवास, उज्जवला और अंतिम छोर के व्यक्ति की परिकल्पना को साकार रूप देना, उनके लक्ष्य, आजादी के लिए संघर्ष को दिखाया जाएगा.

Intro:Dedicated to 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi a multimedia play dedicated to Bapu titled 'Bapu ab bhi jinda hai' will be played on evening of Oct 2, 2019.The event will take place at Sri Fort Delhi. Telling details of the event MoS Steel Faggan Singh Kulaste in an exclusive interaction with Etv Bharat told that Gandhiji is global icon who not only took up the Indian independence movement but various social issues dedicated to equality, non voilence and women issues.At that time it was focused on 40 crore Indians but now it is for 130 crore Indians.

The present govt with its schemes like Swach Bharat,Ujjwala Yojna and others is ensuring that ideology of Gandhi ji remains in life of every Indian. Gandhiji believed that India lives in its rural area so schemes like 'Kisan samman Nidhi Yojna' are introduced . The idea is to ensure devolpment of each and every Indian.


Body:When asked about brutal killing of 2 dalit kids in Madhya Pradesh for open defeaction which is tottaly against idea of teaching of equality for Harijans and non voilence, Kulaste replied that its unfortunate and this could have avoided. Govt has taken notice of the incident.


Conclusion:The play ' Bapu Aaj bhi zinda hai' is written by Pratibimb Sharma and directed by Kunwar Shayamendra Singh. It will be moderated by Padmshri actor Manoj Joshi . Union minister Harsh Vardhan , Prakash Javdekar and Faggan Singh Kulaste are expected at event

Pls share with MP desk.
Last Updated : Oct 2, 2019, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.