ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश: घर में रखे पटाखों में आग लगने से विस्फोट, 6 की मौत - explosive material at home in eta

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक पटाखा व्यापारी के घर में अचानक विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि व्यापारी के घर में पटाखों का स्टॉक रखा हुआ था, जिसमें किसी वजह से आग लग गई.

अस्ताल में भर्ती घायल.
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:12 PM IST

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के मिरहची कस्बे में शनिवार को एक घर में आग लगने से धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि घर में पटाखे रखे थे, जिससे धमाका हुआ. इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सैफई के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है मामला
एटा सदर के क्षेत्राधिकारी(सीओ) इरफान खान ने बताया, 'कस्बा मिरहची के मोहल्ला गड्ढा स्थित एक मकान में पटाखे बनाए जा रहे थे. मुन्नी देवी पत्नी लालाराम के नाम पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस है. इनका गोदाम पास स्थित एक बगीचे में है. यहां पर आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था. खाना बनाते समय कहीं से कोई चिंगारी पकड़ने से आग लग गई और विस्फोट हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.'

पटाखों में आग लगने से विस्फोट, देखें वीडियो.

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी सहित कई अफसर मौके पर पहुंच गए. राहत बचाव कार्य जारी है. बताया गया है कि पटाखा फैक्ट्री में 15 से अधिक लोग मौजूद थे. इनमें कई बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

पढ़ें: नई दिल्ली में प्याज के दाम से निकला जनता का दम

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मकान के अंदर कम से कम 15-20 लोग मौजूद थे. इनमें कई बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं. पटाखे ठेकेदारी पर बनाए जा रहे थे. इसलिए कुछ श्रमिकों के होने की आशंका है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री के आसपास के मकान गिर गए. जिला प्रशासन के अधिकारी राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

कस्बे के लोगों ने बताया कि मुन्नी के मकान में पहला विस्फोट हुआ, जिसकी गूंज दूर तक सुनी गई. इसके बाद 15-20 विस्फोट और हुए, जिससे पूरा कस्बा हिल उठा और लोग दहशत में आ गए. चौतरफा धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था. इन विस्फोटों के चलते आसपास के चार-पांच मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. घटना स्थल के आसपास मानव अंग बिखरे पड़े थे.

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के मिरहची कस्बे में शनिवार को एक घर में आग लगने से धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि घर में पटाखे रखे थे, जिससे धमाका हुआ. इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सैफई के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है मामला
एटा सदर के क्षेत्राधिकारी(सीओ) इरफान खान ने बताया, 'कस्बा मिरहची के मोहल्ला गड्ढा स्थित एक मकान में पटाखे बनाए जा रहे थे. मुन्नी देवी पत्नी लालाराम के नाम पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस है. इनका गोदाम पास स्थित एक बगीचे में है. यहां पर आतिशबाजी का सामान रखा हुआ था. खाना बनाते समय कहीं से कोई चिंगारी पकड़ने से आग लग गई और विस्फोट हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.'

पटाखों में आग लगने से विस्फोट, देखें वीडियो.

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी सहित कई अफसर मौके पर पहुंच गए. राहत बचाव कार्य जारी है. बताया गया है कि पटाखा फैक्ट्री में 15 से अधिक लोग मौजूद थे. इनमें कई बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.

पढ़ें: नई दिल्ली में प्याज के दाम से निकला जनता का दम

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मकान के अंदर कम से कम 15-20 लोग मौजूद थे. इनमें कई बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं. पटाखे ठेकेदारी पर बनाए जा रहे थे. इसलिए कुछ श्रमिकों के होने की आशंका है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री के आसपास के मकान गिर गए. जिला प्रशासन के अधिकारी राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

कस्बे के लोगों ने बताया कि मुन्नी के मकान में पहला विस्फोट हुआ, जिसकी गूंज दूर तक सुनी गई. इसके बाद 15-20 विस्फोट और हुए, जिससे पूरा कस्बा हिल उठा और लोग दहशत में आ गए. चौतरफा धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था. इन विस्फोटों के चलते आसपास के चार-पांच मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. घटना स्थल के आसपास मानव अंग बिखरे पड़े थे.

Intro:एटा के मिरहची थाना क्षेत्र स्थित मिरहची कस्बे में शनिवार को एक घर में आग लगने से धमाका हो गया। धमाका घर में रखे पटाखों से होना बताया जा रहा है। इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी आठ घायलों को बेहतर इलाज के लिए सैफई के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया।


Body:मिरहची कस्बे में उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब मुन्नी देवी नामक महिला के मकान में आग लग गई। आग लगते ही मकान में जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिससे पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। घर के मलबे में दर्जनों लोग दब गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में जिले के डीएम सुखलाल भारती व एसएसपी सुनील कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों के पहुंचते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुआ। मलबे से घायलों को निकाल कर जिला अस्पताल भेजा जाने लगा। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि कई शव पहचान में नहीं आ रहे थे। यह धमाका घर में रखे पटाखों में आग लगने के बाद होना बताया जा रहा है।

घर मे रखे थे भारी मात्रा में पटाखे


घर के मलबे को देख कर ही धमाके का अंदाजा लगाया जा सकता है। मुन्नी देवी के घर में धमाका हुआ है। उसके नाम पर पटाखे का लाइसेंस है। दूसरा लाइसेंस गिरिराज नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। दोनों लोगों ने पटाखे का लाइसेंस कई साल पहले लिया था। जिसमें पटाखे के गोदाम को बाग में दिखाया गया है। डीएम व एसपी ने गोदाम का भी घटना के बाद दौरा किया।


Conclusion:डीएम सुखलाल भारती ने बताया है कि इन लोगों के नाम पटाखे बनाने का लाइसेंस तो था। लेकिन जहां धमाका हुआ है वह घर पर इन लोगों ने कुछ पटाखे का स्टाक रख रखा था। जिस में आग लगने से धमाका हुआ है। उन्होंने बताया इस विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें से चार की पहचान हो पाई, वहीं आठ घायलों को बेहतर इलाज के लिए सफाई भेज दिया गया है।
Last Updated : Oct 1, 2019, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.