नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का रोना क्यों रो रही है. AAP अगर जीत गई तो ईवीएम ठीक है और अगर भाजपा जीत गई तो ईवीएम खराब है. झारखंड में हम नहीं जीत पाए तो हमने ईवीएम को दोष दिया क्या? अपने कर्मों को दोष दो.
मनोज तिवारी ने कहा है कि AAP वाले क्यों परेशान हो रहे हैं, उनको तो एग्जिट पोल 44 सीटें दे रहा है, फिर भी उनकी सांस उल्टी चल रही है. अभी से इनको ईवीएम को दोष देने की बेचैनी बनी हुई है. यह एग्जिट पोल तीन बजे तक का है, उसके बाद सात से 7:30 बजे तक वोटिंग हुई. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा 48+ सीट के साथ सरकार बनाने जा रही है.
भाजपा नेता ने आगे कहा, 'हम तो यही बोल रहे हैं कि ईवीएम का रोना क्यों रो रहे हो. मतलब AAP अगर जीत गई तो ईवीएम ठीक है और अगर भाजपा जीत गई तो ईवीएम खराब है. झारखंड में हम नहीं जीत पाए तो हमने ईवीएम को दोष दिया है क्या? अपने कर्मों को दोष दो.
पढ़ें- दिल्ली चुनाव : एग्जिट पोल के बाद बढ़ी सरगर्मी, भाजपा और 'आप' ने बुलाई बैठक
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने EVM की सुरक्षा को लेकर अपने आवास पर एक बैठक की. बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रशांत किशोर, संजय सिंह और गोपाल राय मौजूद रहे.