ETV Bharat / bharat

हरियाणा के CM का दावा- एक अपील पर किसानों ने धान छोड़ उगाई दूसरी फसल

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि कैसे प्रदेश में पानी बचाने को लेकर बनाई गई सरकार की योजना से धान की जगह किसानों ने दूसरी फसल उगाई.

सीएम मनोहर लाल
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 2:05 PM IST

चंडीगढ़: ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव में बातचीत में सीएम मनोहर लाल और भी कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. सुनिए सीएम का ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू-

लोकसभा चुनाव में मिली बंपर जीत का श्रेय किसको ?

सीएम ने इस सवाल के जवाब में कहा कि इस बंपर जीत का श्रेय जनता को जाता है. हम तो अपने पर विश्वास रखते हैं. हां, कह सकते हैं कि दूसरी पार्टियों के फेल होने से भी हमें फायदा होता है. कमजोर विपक्ष से भी पार्टी को बहुत फायदा होता है. राहुल गांधी पर मजाकिया अंदाज में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कमजोर नेतृत्व का भी हमें फायदा मिला.

प्रदेश में भू-जल स्तर में सुधार लाने के लिए और क्या कर सकते हैं ?

सीएम ने कहा कि इस मामले में हमारी योजनाएं बनी है, उन योजनाओं पर काम शुरू हो गया है. अभी पिछले दिनों में हमने जल ही जीवन नाम से एक योजना शुरू की है. हमने लोगों से आग्रह किया है कि ट्यूबवेल का पानी कम निकालें और धान की फसल ना उगाए. अन्य दो फसलें उगाएं और इंसेंटिव भी पाएं, इसमें बहुत सारे लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया है.

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में सीएम मनोहर लाल

पढे़ं: लिंगानुपात पर CM ने थपथपाई अपनी पीठ, बोले- 40 हजार बेटियों को गर्भ में मरने से बचाया

ये खुशी की बात है कि एक अपील के ऊपर 50000 हेक्टेयर जमीन पर दूसरी फसल बोने के लिए किसानों ने रजिस्ट्रेशन भी करवाया है.जो डार्क जोन के स्थान थे उन स्थानों पर हमने सर्वे किया है उन स्थानों पर पानी स्टोर किया जाने हैं, हमने बांध बनाने की योजना के तहत 9 बांध बनाने की योजना हमने तैयार की है. उन्होंने कहा कि शिवालिक के नीचे हिमाचल से मिलकर डैम बनाने की योजना लाये हैं. कई डेम्स पर काम शुरू हो चुका है. स्टोर किए गए पानी को लिफ्ट सिस्टम से हो चाहे जैसे भी हो वहां से पानी उठाकर के सूखे वाली जगह तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.

चंडीगढ़: ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव में बातचीत में सीएम मनोहर लाल और भी कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. सुनिए सीएम का ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू-

लोकसभा चुनाव में मिली बंपर जीत का श्रेय किसको ?

सीएम ने इस सवाल के जवाब में कहा कि इस बंपर जीत का श्रेय जनता को जाता है. हम तो अपने पर विश्वास रखते हैं. हां, कह सकते हैं कि दूसरी पार्टियों के फेल होने से भी हमें फायदा होता है. कमजोर विपक्ष से भी पार्टी को बहुत फायदा होता है. राहुल गांधी पर मजाकिया अंदाज में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कमजोर नेतृत्व का भी हमें फायदा मिला.

प्रदेश में भू-जल स्तर में सुधार लाने के लिए और क्या कर सकते हैं ?

सीएम ने कहा कि इस मामले में हमारी योजनाएं बनी है, उन योजनाओं पर काम शुरू हो गया है. अभी पिछले दिनों में हमने जल ही जीवन नाम से एक योजना शुरू की है. हमने लोगों से आग्रह किया है कि ट्यूबवेल का पानी कम निकालें और धान की फसल ना उगाए. अन्य दो फसलें उगाएं और इंसेंटिव भी पाएं, इसमें बहुत सारे लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया है.

ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में सीएम मनोहर लाल

पढे़ं: लिंगानुपात पर CM ने थपथपाई अपनी पीठ, बोले- 40 हजार बेटियों को गर्भ में मरने से बचाया

ये खुशी की बात है कि एक अपील के ऊपर 50000 हेक्टेयर जमीन पर दूसरी फसल बोने के लिए किसानों ने रजिस्ट्रेशन भी करवाया है.जो डार्क जोन के स्थान थे उन स्थानों पर हमने सर्वे किया है उन स्थानों पर पानी स्टोर किया जाने हैं, हमने बांध बनाने की योजना के तहत 9 बांध बनाने की योजना हमने तैयार की है. उन्होंने कहा कि शिवालिक के नीचे हिमाचल से मिलकर डैम बनाने की योजना लाये हैं. कई डेम्स पर काम शुरू हो चुका है. स्टोर किए गए पानी को लिफ्ट सिस्टम से हो चाहे जैसे भी हो वहां से पानी उठाकर के सूखे वाली जगह तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.

Intro:Body:

exclusive interview of chief minister manohar lal khattar 



मनोहर लाल EXCLUSIVE: 'हमारी एक अपील पर प्रदेश के हजारों किसानों ने धान को छोड़ दूसरी फसल उगाई'



हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि कैसे प्रदेश में पानी बचाने को लेकर बनाई गई सरकार की योजना से धान की जगह किसानों ने दूसरी फसल उगाई.



चंडीगढ़: ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव में बातचीत में सीएम मनोहर लाल और भी कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. सुनिए सीएम का ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू-

लोकसभा चुनाव में मिली बंपर जीत का क्षेय किसको ?  

सीएम ने इस सवाल के जवाब में कहा कि इस बंपर जीत का श्रेय जनता को जाता है. हम तो अपने पर विश्वास रखते हैं. हां, कह सकते हैं कि दूसरी पार्टियों के फेल होने से भी हमें फायदा होता है. कमजोर विपक्ष से भी पार्टी को बहुत फायदा होता है. राहुल गांधी पर मजाकिया अंदाज में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कमजोर नेतृत्व का भी हमें फायदा मिला.

प्रदेश में भू-जल स्तर में सुधार लाने के लिए और क्या कर सकते हैं ?

सीएम ने कहा कि इस मामले में हमारी योजनाएं बनी है, उन योजनाओं पर काम शुरू हो गया है. अभी पिछले दिनों में हमने जल ही जीवन नाम से एक योजना शुरू की है. हमने लोगों से आग्रह किया है कि ट्यूबवेल का पानी कम निकालें और धान की फसल ना उगाए. अन्य दो फसलें उगाएं और इंसेंटिव भी पाएं, इसमें बहुत सारे लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया है. ये खुशी की बात है कि एक अपील के ऊपर 50000 हेक्टेयर जमीन पर दूसरी फसल बोने के लिए किसानों ने रजिस्ट्रेशन भी करवाया है.

जो डार्क जोन के स्थान थे उन स्थानों पर हमने सर्वे किया है उन स्थानों पर पानी स्टोर किया जाने हैं, हमने बांध बनाने की योजना के तहत 9 बांध बनाने की योजना हमने तैयार की है. उन्होंने कहा कि शिवालिक के नीचे हिमाचल से मिलकर डैम बनाने की योजना लाये हैं. कई डेम्स पर काम शुरू हो चुका है. स्टोर किए गए पानी को लिफ्ट सिस्टम से हो चाहे जैसे भी हो वहां से पानी उठाकर के सूखे वाली जगह तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.