श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के दलीपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई. मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया गया है. इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान शहीद हुआ है.
शहीद हुए सैनिक की पहचान 55 आरआर संदीप सिंह के रूप में हुई है. एनकाउंटर के दौरान घायल हुए दो जवानों के नाम अअरनूष और रविंद्र कुमार है. इधर सेना द्वारा मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान करीमाबाद पुलवामा के नसीर पंडित, उमर अली ब्राथीपिरा और खालिद बाई फॉरनर को रूप में हुई है.
सेना ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया. इलाके में इंटरनेट सेवाएं रद्द कर दी गईं. खबर है कि यहां कई और आतंकी छिपे हो सकते हैं. सेना की कार्रवाई जारी है. खबर है कि एनकाउंटर के दौरान एक आम नागरिक की मौत हुई है.
पढ़ें: बंगाल हिंसा : EC की कार्रवाई से भड़कीं ममता, मोदी-शाह पर लगाया गंभीर आरोप
बता दें कि सेना घाटी से आतंक को सफाया करने के लिए कमर कस चुकी है. अब तक सेना ने इलाके से कई आतंकियों का सफाया कर चुकी है.