ETV Bharat / bharat

NRC सूची से बाहर हुआ पूर्व राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद का परिवार

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 6:41 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:53 PM IST

असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण की अंतिम सूची जारी कर दी गई. इस सूची से पूर्व राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद के परिवार का नाम शामिल नहीं है.

कॉन्सेप्ट इमेज

गुवाहाटी: शनिवार को असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण की अंतिम सूची जारी हो गई. इस सूची से 19 लाख से अधिक लोगों को बाहर कर दिया गया. जिन लोगों को सूची में जगह नहीं मिली है उनमें एक परिवार पूर्व राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद का भी है.

पूर्व राष्ट्रपति असम के रंगिया इलाके में दश्कों से रह रही है. सबसे पहले फखरूद्दीन अली अहमद के बड़े भाई एनआरसी प्राधिकरण को विरासत डेटा नहीं दे सके.

परिवार के सदस्य

इसके बाद उन्होंने फिर से उचित विरासत डेटा के साथ एनआरसी के लिए आवेदन किया, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद के बड़े भाई एहतरामुद्दीन अली अहमद का नाम सूची से हटा दिया गया.

पढ़ें- NRC सूची के बाद कांग्रेस की अहम बैठक, नागरिकों की सुरक्षा की मांग

पूर्व राष्ट्रपति के परिवार के सभी आठ सदस्यों के नामों को एनआरसी के अंतिम मसौदे से बाहर कर दिया गया.

गुवाहाटी: शनिवार को असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण की अंतिम सूची जारी हो गई. इस सूची से 19 लाख से अधिक लोगों को बाहर कर दिया गया. जिन लोगों को सूची में जगह नहीं मिली है उनमें एक परिवार पूर्व राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद का भी है.

पूर्व राष्ट्रपति असम के रंगिया इलाके में दश्कों से रह रही है. सबसे पहले फखरूद्दीन अली अहमद के बड़े भाई एनआरसी प्राधिकरण को विरासत डेटा नहीं दे सके.

परिवार के सदस्य

इसके बाद उन्होंने फिर से उचित विरासत डेटा के साथ एनआरसी के लिए आवेदन किया, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद के बड़े भाई एहतरामुद्दीन अली अहमद का नाम सूची से हटा दिया गया.

पढ़ें- NRC सूची के बाद कांग्रेस की अहम बैठक, नागरिकों की सुरक्षा की मांग

पूर्व राष्ट्रपति के परिवार के सभी आठ सदस्यों के नामों को एनआरसी के अंतिम मसौदे से बाहर कर दिया गया.

Intro:Body:

EX president of India fakaruddin Ali ahmed's family excluded from Final NRC list.



His family have been living in the rangia area of Assam for many decades. firstly his elder brother's family was failed to provide legacy data to the NRC authority but later they again applied for NRC with proper legacy data but unfortunetly, there Ex president's elder brother Ahtaramuddin Ali Ahmed's  name was misplaced because of which Ali ahmed family could not able to apply for NRC.  Names of all the eight members of the family has been excluded from the NRC final draft. 

 


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.