गुवाहाटी: शनिवार को असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण की अंतिम सूची जारी हो गई. इस सूची से 19 लाख से अधिक लोगों को बाहर कर दिया गया. जिन लोगों को सूची में जगह नहीं मिली है उनमें एक परिवार पूर्व राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद का भी है.
पूर्व राष्ट्रपति असम के रंगिया इलाके में दश्कों से रह रही है. सबसे पहले फखरूद्दीन अली अहमद के बड़े भाई एनआरसी प्राधिकरण को विरासत डेटा नहीं दे सके.
इसके बाद उन्होंने फिर से उचित विरासत डेटा के साथ एनआरसी के लिए आवेदन किया, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद के बड़े भाई एहतरामुद्दीन अली अहमद का नाम सूची से हटा दिया गया.
पढ़ें- NRC सूची के बाद कांग्रेस की अहम बैठक, नागरिकों की सुरक्षा की मांग
पूर्व राष्ट्रपति के परिवार के सभी आठ सदस्यों के नामों को एनआरसी के अंतिम मसौदे से बाहर कर दिया गया.