नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व सांसद भुवनेश्वर कलिता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने शुक्रवार शाम बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में कलिता ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस पार्टी से अलग मत होने पर भुवनेश्वर कलिता ने न सिर्फ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दिया, बल्कि पार्टी की सदस्यता भी छोड़ दी. आज उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
दरअसल, पांच जून को जब बीजेपी ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 पर बिल पेश किया तो कांग्रेस के कुछ सदस्य इसका विरोध कर रहे थे तो कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने इसका समर्थन किया. उन नेताओं में से एक थे भुवनेश्वर कलिता. कलिता ने पार्टी की सदस्यता छोड़ते हुए कहा था कि पार्टी में रह कर वे विरोध जाहिर नहीं कर सकते.
कांग्रेस छोड़ने के बाद कलिता की ETV भारत से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व पर गंभीर टिप्पणी की थी. वे कांग्रेस के राज्यसभा व्हिप थे. उन्होंने कहा था कि उन्हें कांग्रेस में विरोध की आजादी नहीं थी.
पढ़ें: पार्टी में रह कर नहीं कर सकता था विरोध, खतरे में कांग्रेस का भविष्य: भुवनेश्वर कलिता
बता दें, कलिता कांग्रेस पार्टी में 1984 से थे. कलिता दोनों ही सदनों में सांसद रह चुके हैं. दो बार वे राज्यसभा सांसद रहे और एक बार चुन कर लोकसभा भी पहुंचे. यही नहीं कांग्रेस सरकार के वक्त कलिता एक बार केंद्रीय राज्य मंत्री भी रहे हैं.