ETV Bharat / bharat

पिता ने तीन बच्चों व पत्नी को खिलाया साइनाइड, फिर कर ली आत्महत्या

तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में एक दंपति ने तीन बच्चों के साथ साइनाइड की गोली खाकर आत्महत्या कर ली है. जानें क्या है पूरा मामला...

etv bharat
अरुण
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 8:42 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु में एक दिल दहलाने वाली घटना देखने का मिली है, जिसमें एक परिवार के पांच लोग ने साइनाइड की गोली खाकर अपनी जान दे दी है.

यह घटना विल्लुपुरम जिले में सिथेरीकराई क्षेत्र के सलामत नगर की है, जहां एक दंपती को प्रतिबंधित तीन नंबर की लाटरी में पैसा लगाने की आदत पड़ गई थी, जिसके चलते परिवार भारी कर्ज में डूब गया था. पहले दंपती ने अपने बच्चों को साइनाइड खिलाया और बाद में खुद भी साइनाइड खाकर जान दे दी.

अरुण ने साइनाइड खाने से पहले अपने मोबाइल फोन पर वीडियो क्लिपिंग बनाई, जिसमें उसने बताया कि मैं अपने बच्चों को साइनाइड खिलाने जा रहा हूं. साथ ही उसने कहा कि मेरी पत्नी एक मिनट में साइनाइड खाने वाली है. वीडियो में उसने यह बताया कि वह यह कदम क्यों उठा रहा है और बाद में उसने अपने दोस्तों के व्हाट्सएप पर इसे साझा भी किया. उसने बताया कि वह साहूकारों के से काफी पैसा ले चूका है. जिसके कारण परिवार सहित आत्महत्या कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें-पुण्यतिथि विशेष : AIADMK के संस्थापक रामचंद्रन के बगल में लगाई गई जयललिता की प्रतिमा

मृतकों की पहचान एम अरुण कुमार (33), पत्नी शिवगामी (26) पुत्रियां प्रियदर्शिनी (5), युवाश्री (3) और भारती (नौ माह) के तौर पर हुई है.

इसके बाद उसके आस-पड़ोस वालों से इस घटना को सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई हैं.

चेन्नई : तमिलनाडु में एक दिल दहलाने वाली घटना देखने का मिली है, जिसमें एक परिवार के पांच लोग ने साइनाइड की गोली खाकर अपनी जान दे दी है.

यह घटना विल्लुपुरम जिले में सिथेरीकराई क्षेत्र के सलामत नगर की है, जहां एक दंपती को प्रतिबंधित तीन नंबर की लाटरी में पैसा लगाने की आदत पड़ गई थी, जिसके चलते परिवार भारी कर्ज में डूब गया था. पहले दंपती ने अपने बच्चों को साइनाइड खिलाया और बाद में खुद भी साइनाइड खाकर जान दे दी.

अरुण ने साइनाइड खाने से पहले अपने मोबाइल फोन पर वीडियो क्लिपिंग बनाई, जिसमें उसने बताया कि मैं अपने बच्चों को साइनाइड खिलाने जा रहा हूं. साथ ही उसने कहा कि मेरी पत्नी एक मिनट में साइनाइड खाने वाली है. वीडियो में उसने यह बताया कि वह यह कदम क्यों उठा रहा है और बाद में उसने अपने दोस्तों के व्हाट्सएप पर इसे साझा भी किया. उसने बताया कि वह साहूकारों के से काफी पैसा ले चूका है. जिसके कारण परिवार सहित आत्महत्या कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें-पुण्यतिथि विशेष : AIADMK के संस्थापक रामचंद्रन के बगल में लगाई गई जयललिता की प्रतिमा

मृतकों की पहचान एम अरुण कुमार (33), पत्नी शिवगामी (26) पुत्रियां प्रियदर्शिनी (5), युवाश्री (3) और भारती (नौ माह) के तौर पर हुई है.

इसके बाद उसके आस-पड़ोस वालों से इस घटना को सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई हैं.

Intro:Body:

Arun (33), a goldsmith resides in Moothopu near Villupram along with his wife Sivagami (27) and their three children - Priyadarshini (4), Bharathi (3) and Sivashree (1). Arun had the habit of buying lottery tickets. He spends most of his income in buying three digit lucky draw lottery. 



As he didn't have a proper income in recent times and due to his lottery habit he stuck with a heavy debt. So frustrated by this, Yesterday night, Arun along with his entire family took cyanide. Before taking Cyainde, Arun recorded a video, in which he said that, "I had given cyanide to my children. My wife and I are also going to take cyainde in a minute.



All my children are dying in front of my eyes. Please ablosih Lottery tickets. At least after that, 10 men like me will have a peaceful life. I have mixed cyanide with the drinks. I'm going to drink that. We are free now".



He sent the video to his friends before taking cyanide. His friends informed this to the police. When Police rushed to the spot, the entire family was already dead. Police recovered the bodies and sent them to the Villupuram Government Medical College Hospital for autopsy. Police are currently investigating the issue.


Conclusion:
Last Updated : Dec 13, 2019, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.