नई दिल्ली : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आजकल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भाजपा और मोदी सरकार पर हमले बोल रहे हैं. भाजपा भी राहुल गांधी पर पलटवार करने से नहीं चूक रही है. यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है.
भाजपा ने सोमवार को राहुल गांधी पर निशाना साधा. पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि राहुल गांधी का राजनीतिक करियर ढल चुका है. इसलिए भाजपा राहुल गांधी को बहुत गंभीरता से नहीं लेती. उन्होंने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी सेना का मनोबल गिराने और सेना का अपमान करने का काम कर रहे हैं.
जीवीएल नरसिम्हा राव ने प्रेस वार्ता में कहा कि राहुल गांधी बार-बार झूठ बोलकर हमारी सेना का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डोकलाम, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद हर बार हमारी सेना ने अपने पराक्रम से भारत को विजय दिलाया है लेकिन हर बार राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने सेना का मनोबल गिराने का साहस किया है.
उन्होंने कहा कि भारत भूमि का हर एक इंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है. भारत की सेना का अपमान करना राहुल गांधी छोड़ दें. अगर वह ऐसा बार-बार करते रहेंगे तो जनता से उनका विश्वास वैसे ही खत्म हो चुका है और जो बचा खुचा है वह भी खत्म हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने राजनीतिक करियर को लेकर जो बयान दिया है, वह हास्यास्पद है क्योंकि 2019 में ही उनके राजनीतिक करियर का अंत हो चुका था इसलिए हम राहुल गांधी को बहुत गंभीरता से नहीं लेने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल का पीएम पर निशाना- चीन को लेकर सच्चाई छिपाने वाले राष्ट्रविरोधी
राजस्थान के मुद्दे पर बोलते हुए जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह की वजह से राजस्थान की राजनीति में यह उठापटक देखने को मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं को संभाल नहीं पा रही है और भाजपा पर आरोप लगा रही है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते कहा था कि चीनियों ने भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है. इस मसले पर सच्चाई को छिपाने वाले राष्ट्रविरोधी हैं और इसे लोगों के ध्यान में लाना देशभक्ति है.
राहुल ने वीडियो क्लिप में कहा, 'एक भारतीय होने के नाते मेरी पहली प्राथमिकता देश और इसकी जनता है.'