श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सेना ने इलाके को घेर कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है. यह एनकाउंटर जिले के सोपोर के गुंड ब्रथ गांव में चल रही है.
सेना को मिले इनपुट में इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी. इस जानकारी के बाद सेना ने बारामूला जिले के सोपोर इलाके को घेरकर आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू कर दिया.
पढ़ें: केंद्र सरकार ने NRC में शामिल नामों के सत्यापन वाली याचिका वापस ली
खबर के मुताबिक सेना ने यहां कई आतंकियों को अपने निशाने पर ले रखा है. इस घटना की पूरी जानकारी मिलनी अभी बाकी है.