मुंबईः अपराधियों के साथ ‘मुठभेड़’ को लेकर चर्चा में रहने वाले पुलिस अधिकारी दया नायक का 24 सितबंर को महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) में तबादला कर दिया गया. यह जानकारी पुलिस आधिकारी दी.
बता दें कि पुलिस निरीक्षक नायक शहर के अंबोली पुलिस थाने में तैनात थे. दया नायक 1995 बैच के पुलिस अधिकारी है.
गौरतलब है कि मुंबई में जब गैंगवार अपने पूरे चरम स्तर पर था उस समय नायक ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई थी.
एनकांउटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर दया ने मुबंई में लगभग 85 लोगों का एनकांउटर कर चुके हैं.
हालांकि नायक पर बाद में अंडरवर्ल्ड की संपत्ति रखने का आरोप लगा. उसके बाद उन्हें ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया था और उनके खिलाफ दर्ज मामलें की छानबीन की गई, लेकिन उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिला. इसके बाद उन्हें 2012 में महाराष्ट्र पुलिस ने बहाल कर दिया. कुछ दिन बाद नायक का तबादला नागपुर कर दिया गया था.
पढ़ेंः शरद पवार के खिलाफ ED ने दर्ज की FIR
दया मूलतः कर्नाटक के रहने वाले है. एनकांउटर स्पेशलिस्ट इनका दूसरा नाम है.