ETV Bharat / bharat

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक का महाराष्ट्र ATS में हुआ तबादला - एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक

मुबंई में सबके अंदर गुंडों की दहशत रहती थी लेकिन गुंडों के अंदर एनकांउटर स्पेशलिस्ट दया नायक के नाम का डर रहता था. मुंबई में गैंगवार को खत्म करने में दया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थीं.

दया नायक (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:36 PM IST

मुंबईः अपराधियों के साथ ‘मुठभेड़’ को लेकर चर्चा में रहने वाले पुलिस अधिकारी दया नायक का 24 सितबंर को महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) में तबादला कर दिया गया. यह जानकारी पुलिस आधिकारी दी.

बता दें कि पुलिस निरीक्षक नायक शहर के अंबोली पुलिस थाने में तैनात थे. दया नायक 1995 बैच के पुलिस अधिकारी है.

गौरतलब है कि मुंबई में जब गैंगवार अपने पूरे चरम स्तर पर था उस समय नायक ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई थी.
एनकांउटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर दया ने मुबंई में लगभग 85 लोगों का एनकांउटर कर चुके हैं.

हालांकि नायक पर बाद में अंडरवर्ल्ड की संपत्ति रखने का आरोप लगा. उसके बाद उन्हें ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया था और उनके खिलाफ दर्ज मामलें की छानबीन की गई, लेकिन उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिला. इसके बाद उन्हें 2012 में महाराष्ट्र पुलिस ने बहाल कर दिया. कुछ दिन बाद नायक का तबादला नागपुर कर दिया गया था.

पढ़ेंः शरद पवार के खिलाफ ED ने दर्ज की FIR

दया मूलतः कर्नाटक के रहने वाले है. एनकांउटर स्पेशलिस्ट इनका दूसरा नाम है.

मुंबईः अपराधियों के साथ ‘मुठभेड़’ को लेकर चर्चा में रहने वाले पुलिस अधिकारी दया नायक का 24 सितबंर को महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) में तबादला कर दिया गया. यह जानकारी पुलिस आधिकारी दी.

बता दें कि पुलिस निरीक्षक नायक शहर के अंबोली पुलिस थाने में तैनात थे. दया नायक 1995 बैच के पुलिस अधिकारी है.

गौरतलब है कि मुंबई में जब गैंगवार अपने पूरे चरम स्तर पर था उस समय नायक ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई थी.
एनकांउटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर दया ने मुबंई में लगभग 85 लोगों का एनकांउटर कर चुके हैं.

हालांकि नायक पर बाद में अंडरवर्ल्ड की संपत्ति रखने का आरोप लगा. उसके बाद उन्हें ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया था और उनके खिलाफ दर्ज मामलें की छानबीन की गई, लेकिन उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिला. इसके बाद उन्हें 2012 में महाराष्ट्र पुलिस ने बहाल कर दिया. कुछ दिन बाद नायक का तबादला नागपुर कर दिया गया था.

पढ़ेंः शरद पवार के खिलाफ ED ने दर्ज की FIR

दया मूलतः कर्नाटक के रहने वाले है. एनकांउटर स्पेशलिस्ट इनका दूसरा नाम है.

ZCZC
URG ESPL NAT WRG
.MUMBAI BES37
MH-NAYAK
Daya Nayak transferred to ATS
         Mumbai, Sep 24 (PTI) `Encounter' fame police officer
Daya Nayak was on Tuesday transferred to the Anti Terrorism
Squad of Maharashtra police, an official said.
         Nayak, who holds the rank of police inspector, was
attached to the Amboli police station in the city. PTI DC
KRK
KRK
09250001
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.