श्रीनगर : अनुच्छेद 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आज पुलवामा के त्राल में ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया.
बता दें, पुलवामा जिले के त्राल में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा था. मुठभेड़ में मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य हैं.
पुलिस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान जहांगीर, राजा उमर मकबूल भट और सदात के रूप में की गई है.
पढ़ें :लश्कर की योजना मुंबई हमले को हिंदू आतंकवाद के तौर पर पेश करने की थी
मारे गए आतंकियों में से दो त्राल के ही रहने वाले हैं और एक बिजबिहाड़ा का. सिंह ने बताया की इन आतंकियों के पास से बड़ी तादाद में हथियार बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि जहांगीर ने मकबूल के साथ मिलकर कम से कम आठ आतंकी वारदातों अंजाम दिया था, जिसमें उन्होंने एक आम नागरिक की भी हत्या की थी.