श्रीनगर : शोपियां जिले के जैनपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया.
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों को जैनपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान शुरू कर दिया.
इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी कर शुरू दी. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर कर दिया गया. अंतिम समाचार मिलने तक फिलहाल मुठभेड़ जारी थी.