श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक यह एनकाउंटर जिले के बाभूरा इलाके में हो रही है.
पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. सेना को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके को घेरकर आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. दूसरी तरफ सेना को आते देख आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है.
इससे पहले उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. वहीं एक सैन्य अधिकारी भी घायल हुआ है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बारामूला मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, जवान घायल
येदीपोरा में पुलिस और सेना की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों के छिपे होने की विशेष सूचना के आधार पर क्षेत्र में घेराबंदी के बाद आतंकवादियों द्वारा फायरिंग करने पर ये मुठभेड़ शुरू हुई.
सुरक्षा बलों ने जैसे ही घेराबंदी सख्त की वे बड़ी संख्या में सामने आकर गोलीबारी करने लगे.
सेना ने कहा कि एक आतंकवादी ढेर हो गया.