नई दिल्ली/श्रीनगर : अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान सेना ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर नासिर चदरू समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. बता दें, अहले सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ जारी है. अनंतनाग के बाहरी इलाके पाजालपोरा में ये मुठभेड़ आज सुबह शुरू हुई.
वहीं, पुलिस ने श्रीनगर के डाउन-टाउन से हयात अहमद भट को गिरफ्तार किया है. हयात को कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने और भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
इस बात की जानकारी कश्मीर पुलिस ने दी है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी के आधार पर अनंतनाग में ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस को प्राप्त गुप्त सूचना के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों का एक संयुक्त समूह घाटी के अंदर सक्रिय था.
इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में DC ऑफिस के बाहर आतंकी हमला, 14 घायल
इसे लेकर सेना ने कार्रवाई करते हुए इस समूह पर हमला किया. सेना और आतंकवादियों के बीच अनंतनाग में मुठभेड़ हुई. इसमें सेना ने लश्कर के कमांडर नासिर चदरू, जावेद फारूक और आकीब अहमद सहित तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है.
इस घटना से संबंधित और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.