ETV Bharat / bharat

असम राइफल्स की टुकड़ी पर उग्रवादियों का हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

उल्फा (आई) और एनएससीएन (के) के उग्रवादियों ने रविवार को तड़के घात लगाकर असम राइफल्स की टुकड़ी पर हमला कर दिया. इसके बाद उग्रवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ जा रही है. साथ ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

घटना स्थल की तस्वीर.
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 8:12 PM IST

मोन : यूनाइटेड लिब्रेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा, आई) और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन, के) के उद्रवादियों ने नागालैंड के मोन जिले के शिनलेशव गांव में रविवार को तड़के घात लगाकर असम राइफल्स की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया. इसके बाद ही दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

50 उग्रवादियों ने एक साथ 40 असम राइफल्स डी कॉय के एक आरओपी (ROP) में अचानक आग लगा दी.

assam rifle etv bharat
घटना स्थल की तस्वीर.

उल्फा (I) के कमांडर नयन मेधी और NSCN (K) के कमांडर न्यामलुंग के नेतृत्व में विद्रोहियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

assam rifle etv bharat
घटना स्थल की तस्वीर.

घटना के ठीक बाद असम राइफल्स के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की और विद्रोहियों को भगाने में कामयाब रहे.

assam rifle etv bharat
घटना स्थल की तस्वीर.

असम राइफल्स ने घटना के ठीक बाद पूरे इलाके को घेर लिया है. अब भी तलाशी अभियान जारी है. काफी मात्रा में असलहा-बारूद भी बरामद किये गये हैं.

assam rifle etv bharat
घटना स्थल की तस्वीर.

मोन : यूनाइटेड लिब्रेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा, आई) और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन, के) के उद्रवादियों ने नागालैंड के मोन जिले के शिनलेशव गांव में रविवार को तड़के घात लगाकर असम राइफल्स की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया. इसके बाद ही दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

50 उग्रवादियों ने एक साथ 40 असम राइफल्स डी कॉय के एक आरओपी (ROP) में अचानक आग लगा दी.

assam rifle etv bharat
घटना स्थल की तस्वीर.

उल्फा (I) के कमांडर नयन मेधी और NSCN (K) के कमांडर न्यामलुंग के नेतृत्व में विद्रोहियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

assam rifle etv bharat
घटना स्थल की तस्वीर.

घटना के ठीक बाद असम राइफल्स के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की और विद्रोहियों को भगाने में कामयाब रहे.

assam rifle etv bharat
घटना स्थल की तस्वीर.

असम राइफल्स ने घटना के ठीक बाद पूरे इलाके को घेर लिया है. अब भी तलाशी अभियान जारी है. काफी मात्रा में असलहा-बारूद भी बरामद किये गये हैं.

assam rifle etv bharat
घटना स्थल की तस्वीर.
Intro:Body:

NSCN (K) and ULFA(I) carried out ambush on Assam Rifles in nagaland



Encounter broke out in Nagaland's Mon District between Assam Rifles ULFA(I) and NSCN(K) at Sheinlaishw Village at the wee hour. A team of 50 Member Insurgents opens fire at a ROP of 40 Assam Rifles D Coy. The Insurgents led by Commander Nayan Medhi of ULFA(I) and Commander Nyumlung of NSCN(K). Assam Rifles retaliate with swift Moves and the insurjents were managed to flee away. Army and Assam Rifles now cordoned the Area and Search ops underway. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.