मोन : यूनाइटेड लिब्रेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा, आई) और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन, के) के उद्रवादियों ने नागालैंड के मोन जिले के शिनलेशव गांव में रविवार को तड़के घात लगाकर असम राइफल्स की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया. इसके बाद ही दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
50 उग्रवादियों ने एक साथ 40 असम राइफल्स डी कॉय के एक आरओपी (ROP) में अचानक आग लगा दी.
उल्फा (I) के कमांडर नयन मेधी और NSCN (K) के कमांडर न्यामलुंग के नेतृत्व में विद्रोहियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
घटना के ठीक बाद असम राइफल्स के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की और विद्रोहियों को भगाने में कामयाब रहे.
असम राइफल्स ने घटना के ठीक बाद पूरे इलाके को घेर लिया है. अब भी तलाशी अभियान जारी है. काफी मात्रा में असलहा-बारूद भी बरामद किये गये हैं.