राजनांदगांव : नक्सल प्रभावित इलाका मानपुर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली टीम पर नक्सलियों ने देर रात अचानक हमला कर दिया. हमले में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं. वहीं मुठभेड़ में पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने 4 नक्सलियों को भी मार गिराया है. घटना की खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए.
मौका-ए-वारदात से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने नक्सली और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ की पुष्टि की है. आगे की कार्रवाई जारी है.
पुलिस ने मारे गए सभी चार नक्सलियों के शवों को अपनी कस्टडी में ले लिया है. बरामद किए गए हथियारों में एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर और दो 315 बोर हथियार शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा सर्चिंग पार्टी के साथ निकले हुए थे. इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा ने नक्सलियों से जमकर मुकाबला किया और चार नक्सलियों को मार गिराया. इस बीच उनके पेट में गोली लगने के कारण उनकी मौत हो गई.
चार नक्सली भी मार गिराए
देर रात इस घटना के बारे में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से साफ तौर पर इंकार करते रहे, लेकिन घटना के बाद जब मौके पर एसपी जितेंद्र शुक्ला और एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल पहुंचे तो पुलिस की सर्चिंग टीम ने चार नक्सलियों को मार गिराया था. मामले की पुष्टि करते हुए उनका कहना है कि नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भी नुकसान उठाना पड़ा है और मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं.