श्रीनगर : श्रीनगर शहर के बटमालू में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि एक महिला की भी मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. मुठभेड़ खत्म हो गई है. मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का एक अधिकारी भी घायल हो गया है.
तड़के जब यह एनकाउंटर शुरू हुआ उस वक्त सेना ने एक आतंकी को ढेर किया. इसके बाद सेना और पुलिस ने अभियान में तेजी लाते हुए दो और आतंकियों को मार गिराया.
इलाके में आंतकियों के खिलाफ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने साझा अभियान चलाया है. ऑपरेशन अभी जारी है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
इस मुठभेड़ के दौरान एक महिला की भी मौत होने की खबर है, वहीं सैना का एक जवान भी घायल हो गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के मारवाल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.
पढ़ें- पूर्वी लद्दाख में आर-पार की जंग को तैयार सेना : उत्तरी कमान
उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी.