ETV Bharat / bharat

अहमद पटेल बोले, मोदी 23 मई को पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएंगे - लोकसभा चुनाव 2019

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी इस बार के लोकसभा चुनाव के बाद पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएंगे. साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस लोकसभा की 26 में 12-15 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

कांग्रेस नेता अहमद पटेल (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 4:09 PM IST

वडोदरा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोग सत्तारूढ़ भाजपा की नीतियों से 'त्रस्त' हैं और इसे लोकसभा चुनाव में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देंगे.

गुजरात से राज्यसभा सांसद पटेल ने एक निजी समारोह में बोलते हुए विश्वास जताया कि कांग्रेस गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 12 से 15 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

पटेल ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'लोग सत्तारूढ़ पार्टी की नीतियों से परेशान हैं, लेकिन भाजपा एक अच्छी तस्वीर पेश करने का प्रयास कर रही है. बहरहाल, लोग इस बार गुमराह होने वाले नहीं हैं. जब 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किये जायेंगे तब नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री बन जायेंगे.'

pm modi evbharat
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का 'महागठबंधन' आम चुनाव जीतने के बाद अपना प्रधानमंत्री पद का चेहरा चुनेगा.

पटेल ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राष्ट्रवाद और आतंकवाद के मुद्दे उठाने के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को इन मुद्दों पर कांग्रेस को सलाह देने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस नेताओं ने आतंकवाद से लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है. भाजपा को आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए हमें शिक्षा देने की जरूरत नहीं है.भाजपा आतंकवाद में राजनीति देख सकती है.'

वडोदरा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएंगे. उन्होंने कहा कि लोग सत्तारूढ़ भाजपा की नीतियों से 'त्रस्त' हैं और इसे लोकसभा चुनाव में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देंगे.

गुजरात से राज्यसभा सांसद पटेल ने एक निजी समारोह में बोलते हुए विश्वास जताया कि कांग्रेस गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 12 से 15 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

पटेल ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'लोग सत्तारूढ़ पार्टी की नीतियों से परेशान हैं, लेकिन भाजपा एक अच्छी तस्वीर पेश करने का प्रयास कर रही है. बहरहाल, लोग इस बार गुमराह होने वाले नहीं हैं. जब 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित किये जायेंगे तब नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री बन जायेंगे.'

pm modi evbharat
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का 'महागठबंधन' आम चुनाव जीतने के बाद अपना प्रधानमंत्री पद का चेहरा चुनेगा.

पटेल ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राष्ट्रवाद और आतंकवाद के मुद्दे उठाने के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को इन मुद्दों पर कांग्रेस को सलाह देने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस नेताओं ने आतंकवाद से लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है. भाजपा को आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए हमें शिक्षा देने की जरूरत नहीं है.भाजपा आतंकवाद में राजनीति देख सकती है.'

ZCZC
PRI ELE ESPL NAT WRG
.VADODARA ELX12
GJ-PM-AHMED PATEL
LS poll: Modi will be ex-PM on May 23, claims Ahmed Patel
         Vadodara, Apr 16 (PTI) Narendra Modi will become
ex-Prime Minister on May 23 when the Lok Sabha results are
declared, senior Congress leader Ahmed Patel said here.
         He said the people were "harassed" by the ruling BJP
with its policies and would be voted out in the April-May Lok
Sabha polls.
         Patel, a Rajya Sabha MP from Gujarat, expressed
confidence that the Congress would win between "12-15" out of
the 26 Lok Sabha seats in Gujarat.
         In the 2014 Lok Sabha polls, the Congress had drawn a
blank in Gujarat.
         "The people are harassed by the ruling party's
policies but the BJP is trying to paint a rosy picture. But
people are not going to be mislead this time," Patel said
Monday while attending a private function here.
         "Narendra Modi will become ex-PM on May 23 when the
Lok Sabha results are declared," he said, adding that the
opposition parties' "mahagathbandhan" will choose its prime
ministerial face after winning the general polls.
         He also hit out at the BJP for its nationalism and
terrorism planks during the poll campaign, saying the ruling
party need not advise the Congress on the two issues.
         "Congress leaders have sacrificed their lives fighting
terrorism. The BJP need not give us lessons on how to fight
terrorism. The BJP might see politics in terrorism," he said.
PTI COR
BNM
BNM
04161414
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.