ETV Bharat / bharat

नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी रद्द होनी चाहिए, CM ममता ने संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाया

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर चुनाव के दौरान खरीद-फरोख्त को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है.

ममता बनर्जी और पीएम मोदी. (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 11:10 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी रद्द करने की बात कही. साथ ही मोदी पर चुनाव के दौरान खरीद-फरोख्त को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने हुगली जिले के भद्रेश्वर में एक चुनावी रैली में कहा, 'कल (सोमवार को) उन्होंने कहा कि मेरे 40 विधायक उनके संपर्क में हैं. यह दल-बदल विरोधी कानून के अंतर्गत आता है. वह संवैधानिक पद पर रहते हुए असंवैधानिक बातें कहते हैं. क्या उन्हें कोई शर्म नहीं है? वह संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं और उन्हें प्रधानमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है.'

ममता ने कहा, 'उनकी उम्मीदवारी रद्द होनी चाहिए. पहले दिल्ली बचाइए और फिर बंगाल के विधायकों को खरीदने की कोशिश कीजिए. इसका कोई फायदा नहीं होगा. अगर वह सभी विधायक भी खरीद लेते हैं, तब भी हमारी सरकार नहीं गिरेगी.'

पढ़ें: अवमानना केस : 'चौकीदार चोर है' मामले पर राहुल गांधी ने SC में माफी मांगी

बता दें कि हुगली जिले में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके संपर्क में है जो कि 23 मई को चुनाव नतीजे आने के बाद बनर्जी को अकेला छोड़ देंगे.

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मोदी और उनकी पार्टी क्या करती है, बंगाल के लोग भाजपा जैसी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कभी वोट नहीं देंगे.

पढ़ें:राहुल के बचाव में उतरीं प्रियंका, BJP के आरोपों को बताया बकवास

उन्होंने कहा, 'इस बात की उम्मीद मत कीजिए कि बंगाल के लोग भाजपा को यहां सत्ता में आने देंगे. वे जानते हैं कि भाजपा एक दंगों के लिए उकसाने वाली ताकत है, जो लोगों को बांटना चाहती है.'

मोदी के 2014 के 'अच्छे दिन' के वादे पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि देश की कुल मिलाकर स्थिति खराब हुई है क्योंकि किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लोग अपनी नौकरियां गंवा रहे हैं और गैस व ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी रद्द करने की बात कही. साथ ही मोदी पर चुनाव के दौरान खरीद-फरोख्त को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने हुगली जिले के भद्रेश्वर में एक चुनावी रैली में कहा, 'कल (सोमवार को) उन्होंने कहा कि मेरे 40 विधायक उनके संपर्क में हैं. यह दल-बदल विरोधी कानून के अंतर्गत आता है. वह संवैधानिक पद पर रहते हुए असंवैधानिक बातें कहते हैं. क्या उन्हें कोई शर्म नहीं है? वह संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं और उन्हें प्रधानमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है.'

ममता ने कहा, 'उनकी उम्मीदवारी रद्द होनी चाहिए. पहले दिल्ली बचाइए और फिर बंगाल के विधायकों को खरीदने की कोशिश कीजिए. इसका कोई फायदा नहीं होगा. अगर वह सभी विधायक भी खरीद लेते हैं, तब भी हमारी सरकार नहीं गिरेगी.'

पढ़ें: अवमानना केस : 'चौकीदार चोर है' मामले पर राहुल गांधी ने SC में माफी मांगी

बता दें कि हुगली जिले में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके संपर्क में है जो कि 23 मई को चुनाव नतीजे आने के बाद बनर्जी को अकेला छोड़ देंगे.

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मोदी और उनकी पार्टी क्या करती है, बंगाल के लोग भाजपा जैसी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कभी वोट नहीं देंगे.

पढ़ें:राहुल के बचाव में उतरीं प्रियंका, BJP के आरोपों को बताया बकवास

उन्होंने कहा, 'इस बात की उम्मीद मत कीजिए कि बंगाल के लोग भाजपा को यहां सत्ता में आने देंगे. वे जानते हैं कि भाजपा एक दंगों के लिए उकसाने वाली ताकत है, जो लोगों को बांटना चाहती है.'

मोदी के 2014 के 'अच्छे दिन' के वादे पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि देश की कुल मिलाकर स्थिति खराब हुई है क्योंकि किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लोग अपनी नौकरियां गंवा रहे हैं और गैस व ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.KOLKATA ELN26
WB-MAMATA-MODI-HORSE TRADING
Modi "shamelessly" engaging in horse trading, claims Mamata;
wants his nomination annulled
         Kolkata, Apr 30 (PTI) West Bengal Chief Minister
Mamata Banerjee on Tuesday demanded cancellation of Prime
Minister Narendra Modi's candidature from Varanasi for
"shamelessly indulging in horse trading", a day after he
claimed 40 TMC MLAs were in touch with him.
         Making a sensational claim in the middle of the
general election, Modi had said on Monday that 40 TMC MLAs
were in touch with him and will desert their party once the
BJP wins the polls.
         "Modi said yesterday that 40 Trinamool Congress
workers (MLAs) are in talks with the BJP. Look how shamelessly
he is indulging in horse trading. His candidature should be
immediately cancelled. He has no right to continue as the PM,"
Banerjee said at a rally in Hooghly district.
         The firebrand Trinamool Congress chief also said that
people usually revere national leaders, but Modi was an
exception.
         Likening the prime minister with Gabbar Singh, the
antagonist in the 1975 blockbuster 'Sholay', she said,
"National leaders like Netaji (Subhas Chandra Bose) are
revered and loved by all. It is only people like Modi and
Gabbar Singh that people are scared of."
         "What has he done in the last five years? Farmers are
committing suicide, unemployment is on the rise," she said.
         The chief minister also said the BJP will not be able
to establish a foothold in West Bengal, no matter how much the
party "daydreams" about it.
         "Modi is daydreaming about getting a foothold in West
Bengal. His dream will never come true," she added.
         In the national capital, the TMC wrote to the Election
Commission, alleging that Modi's speech indicates an
"impending horse-trading" and asked the poll panel to cancel
his nomination for such "provocative and undemocratic"
statements.
         In its letter to the EC, the TMC demanded "strong
action" for the "unfounded, inappropriate and illegal"
campaign and utterances of the prime minister.
         "You (EC) are thus requested to ask Mr. Narendra Modi,
the Prime Minister, for evidence in support of his statement,
failing which his nomination should be cancelled for violation
of the Model Code of Conduct by making such provocative and
undemocratic statements," the letter said. PTI DC SCH RMS
SK
SK
04301517
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.