ETV Bharat / bharat

EVM हेराफेरी मामले में होगी जांच, उच्च स्तरीय अधिकारी को भेजा जाएगा असम - रिपुन बोरा

असम में हुए ईवीएम हेराफेरी के मामले को लेकर चुनाव आयोग हरकत में आ गया है. उसके द्वारा एक उच्च स्तरीय अधिकारी को असम भेजा जाएगा, जो इस मामले की जांच करेगा.

रिपुन बोरा
author img

By

Published : May 1, 2019, 12:18 AM IST

नई दिल्ली: असम में हाल ही में हुए मतदानों के दौरान ईवीएम हेराफेरी के मामले सामने आए. इन आरोपों की जांच के लिए चुनाव आयोग (ईसी) द्वारा एक उच्च स्तरीय अधिकारी को असम भेजा जाएगा.

चुनाव आयोग ने यह फैसला तब किया जब असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने ईवीएम हेराफेरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया. APCC अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को अपने आरोपों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा.

रिपुन बोरा का बयान, देखें

उन्होंने आरोप लगाया कि असम में सत्तारूढ़ भाजपा चुनाव जीतने के लिए धन और बल का इस्तेमाल कर रही है.

इस विषय पर रिपुन बोरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को लगभग 10:35 बजे अनयूज्ड ईवीएम (unused EVM) से भरे कई ट्रक अमीनगांव स्थित डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय पहुंचे.

साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इतनी क्या इमरजेंसी थी कि इन ईवीएम को यहां इतनी रात में लाया गया, वह भी बिना किसी को जानकारी दिए.

पढ़ेंः PM मोदी ने नहीं किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन : चुनाव आयोग

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की मदद से सत्तारूढ़ दल अनयूज्ड ईवीएम को इस्तेमाल किए गए ईवीएम के साथ बदलने की कोशिश करेगा. इसेके अलावा इसके अलावा हम जिला कलेक्टर कामरूप (ग्रामीण) और मयूरी ओझा (सहायक आयुक्त, कामरूप) का तत्काल स्थानांतरण करने की मांग करते हैं.

बोरा आशंका व्यक्त की कि इन दोनों अधिकारियों को लेकर काउंटिंग सेंटर्स में पक्षपात हो सकता है.

नई दिल्ली: असम में हाल ही में हुए मतदानों के दौरान ईवीएम हेराफेरी के मामले सामने आए. इन आरोपों की जांच के लिए चुनाव आयोग (ईसी) द्वारा एक उच्च स्तरीय अधिकारी को असम भेजा जाएगा.

चुनाव आयोग ने यह फैसला तब किया जब असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने ईवीएम हेराफेरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया. APCC अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को अपने आरोपों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा.

रिपुन बोरा का बयान, देखें

उन्होंने आरोप लगाया कि असम में सत्तारूढ़ भाजपा चुनाव जीतने के लिए धन और बल का इस्तेमाल कर रही है.

इस विषय पर रिपुन बोरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को लगभग 10:35 बजे अनयूज्ड ईवीएम (unused EVM) से भरे कई ट्रक अमीनगांव स्थित डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय पहुंचे.

साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इतनी क्या इमरजेंसी थी कि इन ईवीएम को यहां इतनी रात में लाया गया, वह भी बिना किसी को जानकारी दिए.

पढ़ेंः PM मोदी ने नहीं किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन : चुनाव आयोग

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की मदद से सत्तारूढ़ दल अनयूज्ड ईवीएम को इस्तेमाल किए गए ईवीएम के साथ बदलने की कोशिश करेगा. इसेके अलावा इसके अलावा हम जिला कलेक्टर कामरूप (ग्रामीण) और मयूरी ओझा (सहायक आयुक्त, कामरूप) का तत्काल स्थानांतरण करने की मांग करते हैं.

बोरा आशंका व्यक्त की कि इन दोनों अधिकारियों को लेकर काउंटिंग सेंटर्स में पक्षपात हो सकता है.

Intro:New Delhi: The Election Commission (EC) will send a high level official to investigate into the allegations of EVM manipulation in Assam on Wednesday.


Body:The decision was taken by the EC after the Assam Pradesh Congress Committee (APCC) president Ripun Bora called on the EC here and registered complaint against alleged EVM manipulation by the ruling Governmnet in the state.

Talking to ETV Bharat, APCC president Ripun Bora said that on April 28 at around 10:35 p.m. several trucks loaded with "unused EVMs" reached the office of deputy commissioner Kamrup (rural) located at Amingaon where there is a strong room of the used EVMs of a few LAC under Gauhati Lok Sabha constituency.

"We believe that the ruling party with the help of the district administration will try to replace the unused EVM with the used EVMs. Moreover we demand immediate transfer of the District Collector Kamrup (rural) and Mayuri Ojha (Assistant Commissioner, Kamrup), who happens to be the daughter of BJP candidates from Guwahati Lok Sabha seat Queen Oja ," said Ripun Bora.

Bora expressed apprehensions that with these two officials in the counting centre's "there will be total partiality."


Conclusion:The APCC president also submitted a memorandum to the Election Commission substentiating his allegations.

He alleged thatbthe ruling BJP governmnet in Assam is using money and muscle power to win the election.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.