नई दिल्ली : अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की टीम गुरुवार को पश्चिम बंगाल में बैठक करेगी. डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन के तीन दिवसीय दौरे पर बंगाल जाने की संभावना है. वह भारत के चुनाव आयोग की एक टीम के साथ जाएंगे.
जानकारी के अनुसार, उपचुनाव आयुक्त राज्य के वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों के साथ राज्य के स्थिति की समीक्षा को लेकर बैठक करेंगे.
केंद्रीय कोलकाता में 17 दिसंबर को जिला मजिस्ट्रेटों, पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों के साथ बैठक करने वाले हैं. उपचुनाव आयुक्त मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय, गृह सचिव एच.के. द्विवेदी, स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम और पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र के साथ बैठक करेंगे. बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होने की उम्मीद है.
18 दिसंबर को जैन की सुबह मालदा में एक बैठक होने की संभावना है और उसी दिन शाम को सिलीगुड़ी में भी एक और बैठक होगी.
पढ़ें- राज्यपाल की रिपोर्ट पर टिका ममता सरकार का भविष्य - कैलाश विजयवर्गीय
बता दें कि सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों के साथ बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के बीच एक बैठक हुई, जिसमें मतदाता सूची में चल रहे सुधार के सभी पहलुओं का आकलन किया गया.
डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुदीप जैन की कोलकाता यात्रा से पहले भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को बंगाल में केंद्रीय सशस्त्र बलों की जल्दी तैनाती और विधानसभा चुनाव से पहले हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग का रुख किया.