चंडीगढ़ः भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में राजनीतिक दलों से आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है ताकि राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जा सके.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (हरियाणा) इंद्रजीत ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं की जाति या सांप्रदायिक भावनाओं के आधार पर कोई अपील नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं हो, जिससे मतभेद बढ़ें या जिससे विभिन्न जातियों, समुदायों, धार्मिक समूहों के बीच आपसी द्वेष या तनाव पैदा होने की आशंका हो.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा विधानसभा चुनाव: शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत, जानें अहम बातें
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रतियाशी, अन्य राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की आलोचना केवल उनकी नीतियों, कार्यक्रमों, पिछले रिकॉर्ड और कार्यों तक ही सीमित रखे.