ETV Bharat / bharat

CWC चुने अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष, शीर्ष पदों के लिए आंतरिक चुनाव विश्वसनीय : थरूर

कांग्रेस पार्टी आगामी 10 अगस्त को पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष चुन सकती है. पार्टी के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने इसका सुझाव दिया है. थरूर ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस (AIPC) के प्रमुख हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी का संविधान भी अंतरिम अध्यक्ष चुनने की बात कहता है. जानें पूरा विवरण

शशि थरूर
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 4:40 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि कांग्रेस CWC को एक अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त करना चाहिए. उन्होंने कहा है कि अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के पदों के लिए आंतरिक चुनाव कराना चाहिए. थरूर ने कहा कि इससे निर्वाचित नेता सशक्त और ज्यादा विश्वसनीय होगा.

रविवार को थरूर की टिप्पणी कांग्रेस की एक अहम घोषणा के कुछ घंटों बाद आई. कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय में 10 अगस्त को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक होने का एलान किया है.

थरूर ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस (AIPC) की दूसरी वार्षिक बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'जब हमने राहुल गांधी से बात की, उन्होंने कहा कि जवाबदेही की एक संस्कृति होनी चाहिए. यदि राहुल गांधी ने यह किया है, तब यह हर किसी के लिए प्रासंगिक है. यह सिद्धांत सिर्फ एक व्यक्ति के लिए नहीं है.' बता दें कि थरूर AIPC के प्रमुख हैं.

AIPC ने अपनी बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व और सीडब्ल्यूसी से राहुल की इच्छाओं के अनुरूप फौरन कदम उठाने और यथाशीघ्र एक अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि अंतरिम अध्यक्ष की अत्यावश्यक नियुक्ति और उसके बाद पार्टी में वरिष्ठ नेतृत्व पदों के लिये आंतरिक चुनाव से देश भर में कांग्रेस की विश्वसनीयता और वैधता को बल मिलेगा.

थरूर ने मिलिंद देवड़ा द्वारा पार्टी अध्यक्ष पद के लिये सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सुझाए जाने और प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की उठ रही मांगों पर भी टिप्पणी की. थरूर ने कहा कि उन्होंने व्यक्तियों की बात नहीं की है, लेकिन एक प्रक्रिया की बात की है. बकौल थरूर पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिये इस प्रक्रिया के पालन की जरूरत है.

थरूर ने कहा, 'मैंने सुझाव दिया था और AIPC ने भी इसका अनुमोदन किया कि पार्टी में चुनाव होने चाहिए. संविधान भी यही कहता है कि CWC को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त करना चाहिए, और तब चुनाव कराने चाहिए. एक मात्र सवाल यह है कि क्या छोटी ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (AICC) होनी चाहिए या विस्तारित AICC.'
(एक्सट्रा इनपुट- भाषा)

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि कांग्रेस CWC को एक अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त करना चाहिए. उन्होंने कहा है कि अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के पदों के लिए आंतरिक चुनाव कराना चाहिए. थरूर ने कहा कि इससे निर्वाचित नेता सशक्त और ज्यादा विश्वसनीय होगा.

रविवार को थरूर की टिप्पणी कांग्रेस की एक अहम घोषणा के कुछ घंटों बाद आई. कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय में 10 अगस्त को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक होने का एलान किया है.

थरूर ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस (AIPC) की दूसरी वार्षिक बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'जब हमने राहुल गांधी से बात की, उन्होंने कहा कि जवाबदेही की एक संस्कृति होनी चाहिए. यदि राहुल गांधी ने यह किया है, तब यह हर किसी के लिए प्रासंगिक है. यह सिद्धांत सिर्फ एक व्यक्ति के लिए नहीं है.' बता दें कि थरूर AIPC के प्रमुख हैं.

AIPC ने अपनी बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व और सीडब्ल्यूसी से राहुल की इच्छाओं के अनुरूप फौरन कदम उठाने और यथाशीघ्र एक अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि अंतरिम अध्यक्ष की अत्यावश्यक नियुक्ति और उसके बाद पार्टी में वरिष्ठ नेतृत्व पदों के लिये आंतरिक चुनाव से देश भर में कांग्रेस की विश्वसनीयता और वैधता को बल मिलेगा.

थरूर ने मिलिंद देवड़ा द्वारा पार्टी अध्यक्ष पद के लिये सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सुझाए जाने और प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने की उठ रही मांगों पर भी टिप्पणी की. थरूर ने कहा कि उन्होंने व्यक्तियों की बात नहीं की है, लेकिन एक प्रक्रिया की बात की है. बकौल थरूर पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिये इस प्रक्रिया के पालन की जरूरत है.

थरूर ने कहा, 'मैंने सुझाव दिया था और AIPC ने भी इसका अनुमोदन किया कि पार्टी में चुनाव होने चाहिए. संविधान भी यही कहता है कि CWC को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त करना चाहिए, और तब चुनाव कराने चाहिए. एक मात्र सवाल यह है कि क्या छोटी ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (AICC) होनी चाहिए या विस्तारित AICC.'
(एक्सट्रा इनपुट- भाषा)

Intro:Body:

 भारत ने दूसरे टी20 मैच वेस्टइंडीज के बीच DLS के तहत 32 रनों से जीती

लॉडरहिल : आज भारत और विंडीज के बीच फ्लोरिडा में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने डकवर्थ लुइस के तहत 32 रनों से जीत हासिल की.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.