ETV Bharat / bharat

असम में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत, शादी समारोह से आ रहे थे वापस

एक एर्टिगा कार (एएस 12 वी 9333) का टक्कर ट्रक (एएस 12 बी 2022)से होने से असम के दारांग जिले में आठ लोगों की मौत हो गई. दरअसल कार में यात्रा कर रहे लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद मंगलदोई से तेजपुर जा रहे थे. जानें विस्तार से...

असम में सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 10:03 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 12:48 PM IST

दिसपुर : असम के दारांग जिले के पास घटित दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. ये दुर्घटना नेशनल हाइवे 15 पर ओरांग के ग्वाबिल इलाके में हुआ.

दरअसल एक एर्टिगा कार (एएस 12 वी 9333) का टक्कर ट्रक (एएस 12 बी 2022) से हो गया.

बता दें कि कार में यात्रा कर रहे लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद मंगलदोई से तेजपुर जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी ट्रक के चपेट में आ गया और मौके वारदात पर गाड़ी से लोगों का लाश निकालना काफी मुश्किल था.

दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत...

इसे भी पढे़ं- सड़क सुरक्षा उपायों से 2010-2018 के दौरान दुर्घटनाओं में कमी हुई

हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से निकाले जाने से पहले लाश काफी देर तक कार में फंसी रही.

दिसपुर : असम के दारांग जिले के पास घटित दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. ये दुर्घटना नेशनल हाइवे 15 पर ओरांग के ग्वाबिल इलाके में हुआ.

दरअसल एक एर्टिगा कार (एएस 12 वी 9333) का टक्कर ट्रक (एएस 12 बी 2022) से हो गया.

बता दें कि कार में यात्रा कर रहे लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद मंगलदोई से तेजपुर जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी ट्रक के चपेट में आ गया और मौके वारदात पर गाड़ी से लोगों का लाश निकालना काफी मुश्किल था.

दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत...

इसे भी पढे़ं- सड़क सुरक्षा उपायों से 2010-2018 के दौरान दुर्घटनाओं में कमी हुई

हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से निकाले जाने से पहले लाश काफी देर तक कार में फंसी रही.

Intro:Body:

An accident took place on NH15 at Orang's Guwabil.The Ertiga(AS12 V9333) in which they were travelling hit the back of a truck(AS12 B2022). 8 people have died in the accident. The occupants of the car were moving from Mangaldoi to Tezpur after attending a marriage. The deadbodies were trapped in the car for a long time before being taken out with the help of locals. 


Conclusion:
Last Updated : Nov 20, 2019, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.