ETV Bharat / bharat

ED ने धन शोधन के मामले में शिवकुमार को जमानत देने के आदेश को SC में दी चुनौती - bail granted to shivakumar

दिल्ली हाई कोर्ट ने धन शोधन मामले में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को जमानत दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. पढ़ें विस्तार से

डीके शिवकुमार
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 7:37 AM IST

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार को धन शोधन के मामले में जमानत पर रिहा करने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी.

इस मामले से संबद्ध एक वकील ने बताया कि शिवकुमार को राहत देने संबंधी उच्च न्यायालय के 23 अक्टूबर के आदेश के खिलाफ यह याचिका दायर की गयी है.

प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के मामले में शिवकुमार को तीन सितंबर को गिरफ्तार किया और उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद वह 23 अक्टूबर को तिहाड़ जेल से बाहर आ गये.

शिवकुमार न्यायिक हिरासत में थे क्योंकि विशेष अदालत ने उन्हें इस मामले मे जमानत देने से इंकार कर दिया था.

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार तिहाड़ जेल से रिहा

उच्च नयायालय ने शिवकुमार को जमानत देते हुये कहा था कि वह साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते क्योंकि सारे दस्तावेज जांच एजेन्सी के कब्जे में हैं.

हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय ने जमानत याचिका का विरोध करते हुये कहा था कि वह एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और रिहा होने पर साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.

कर्नाटक में सात बार के विधायक शिवकुमार और नयी दिल्ली में कर्नाटक भवन के एक कर्मचारी हनुमंथैया और अन्य के खिलाफ धन शोधन रोकथाम कानून के तहत कथित अपराध के लिये मामला दर्ज किया गया था.

यह मामला बेंगलुरू की विशेष अदालत में पिछले साल इनके खिलाफ करोड़ों रूपए की कथित कर चोरी और हवाला लेनदेन के आरोपों में आयकर विभाग द्वारा दाखिल आरोप पत्र के आधार पर दर्ज किया गया था.

मनी लांड्रिंग केस: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को मिली जमानत

आयकर विभाग ने शिवकुमार और उनके सहयोरी एस के शर्मा पर आरोप लगाया था कि वे तीन अन्य आरोपियों की मदद से हवाला के जरिये नियमित रूप से बगैर हिसाब किताब के बहुत बड़ी रकम के लेन देन कर रहे हैं.

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार को धन शोधन के मामले में जमानत पर रिहा करने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी.

इस मामले से संबद्ध एक वकील ने बताया कि शिवकुमार को राहत देने संबंधी उच्च न्यायालय के 23 अक्टूबर के आदेश के खिलाफ यह याचिका दायर की गयी है.

प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के मामले में शिवकुमार को तीन सितंबर को गिरफ्तार किया और उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद वह 23 अक्टूबर को तिहाड़ जेल से बाहर आ गये.

शिवकुमार न्यायिक हिरासत में थे क्योंकि विशेष अदालत ने उन्हें इस मामले मे जमानत देने से इंकार कर दिया था.

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार तिहाड़ जेल से रिहा

उच्च नयायालय ने शिवकुमार को जमानत देते हुये कहा था कि वह साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते क्योंकि सारे दस्तावेज जांच एजेन्सी के कब्जे में हैं.

हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय ने जमानत याचिका का विरोध करते हुये कहा था कि वह एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और रिहा होने पर साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं.

कर्नाटक में सात बार के विधायक शिवकुमार और नयी दिल्ली में कर्नाटक भवन के एक कर्मचारी हनुमंथैया और अन्य के खिलाफ धन शोधन रोकथाम कानून के तहत कथित अपराध के लिये मामला दर्ज किया गया था.

यह मामला बेंगलुरू की विशेष अदालत में पिछले साल इनके खिलाफ करोड़ों रूपए की कथित कर चोरी और हवाला लेनदेन के आरोपों में आयकर विभाग द्वारा दाखिल आरोप पत्र के आधार पर दर्ज किया गया था.

मनी लांड्रिंग केस: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को मिली जमानत

आयकर विभाग ने शिवकुमार और उनके सहयोरी एस के शर्मा पर आरोप लगाया था कि वे तीन अन्य आरोपियों की मदद से हवाला के जरिये नियमित रूप से बगैर हिसाब किताब के बहुत बड़ी रकम के लेन देन कर रहे हैं.

ZCZC
PRI GEN LGL NAT
.NEWDELHI LGD28
SC-SHIVAKUMAR
ED challenges in SC bail granted by HC to Shivakumar in money laundering case
         New Delhi, Oct 25 (PTI) The Enforcement Directorate moved the Supreme Court Friday challenging the Delhi High Court decision granting bail to Karnataka Congress leader D K Shivakumar in a money laundering case.
         A lawyer associated with the case said that Special Leave Petition against the October 23 verdict giving relief to Shivakumar has been filed.
         He was arrested by the ED on September 3 and walked out of the Tihar Jail on Wednesday evening.
         He was in Judicial custody as the trial court had denied him bail in the case.
         The High Court on Wednesday granted him bail saying he cannot tamper with the evidence as the documents are with the investigating agencies.
         The ED had opposed his bail plea saying he was an influential person and he could tamper with evidence and influence witnesses if released.
         Shivakumar, a 7-time MLA in Karnataka, was booked along with Haumanthaiah -- an employee at Karnataka Bhavan in New Delhi-- and others for alleged offences under the Prevention of Money Laundering Act (PMLA).
         The case was based on a charge sheet filed by the Income Tax Department against them last year before a special court in Bengaluru on charges of alleged tax evasion and 'hawala' transactions worth crores or rupees.
         The I-T department has accused Shivakumar and his alleged associate S K Sharma of indulging in transactions involving huge amounts of unaccounted money on a regular basis through 'hawala' channels with the help of three other accused. PTI MNL SJK RKS
SA
10251832
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.