मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने कहा कि इस साल का आर्थिक सर्वेक्षण उन सभी कोरोना वॉरियर्स को समर्पित है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की जानों को बचाने के लिए कड़ी मेहनत की.
उन्होंने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के लिए आधिकारिक एप को लॉन्च किया गया है. यह देश का पहला डिजिटल आर्थिक सर्वेक्षण है.
उन्होंने कहा कि कोरोना में भारत ने आर्थिक मूल्यों से ज्यादा मानवीय मूल्यों को तरजीह दी.
मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा है कि भारत ने कोरोना वायरस के दूसरे चरण को फैलने से रोकने में कामयाबी हासिल की.
उन्होंने कहा कि उच्च अनिश्चितता के दौरान, नीति को बड़े नुकसान को कम करना चाहिए. कोविड-19 के लिए भारत की नीति प्रतिक्रिया को इसी बोध के साथ निर्देशित किया गया था कि जीडीपी वृद्धि वापस आएगी, लेकिन मानव जीवन नहीं खोया. शुरुआती सख्त लॉकडाउन ने लोगों की जान बचाई और तेजी से रिकवरी में मदद की.
उन्होंने कहा कि भारत 37 लाख कोरोना मामलों को टालने में कामयाब रहा और कोरोना से एक लाख से अधिक मौतों को रोकने में कामयाबी मिली.