श्रीनगर : श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी के अन्य जिलों में शनिवार से लॉकडाउन में ढील दी गई है. लंबे समय बाद श्रीनगर की सड़कों पर वाहन चलते देखे गए. इस बीच लड़कों पर कारों के साथ-साथ मिनी बस को देखा गया. हालांकि यहां आर्थिक गतिविधियां अभी भी शुरू नहीं हुई हैं.
आर्थिक केंद्र लाल चौक सहित शॉपिंग सेंटर और पुराने शहर में सभी दुकानें बंद हैं, यहां किसी भी निजी या यात्री वाहन को इस दिशा में जाने की अनुमति नहीं है.
इसके अलावा घाटी के शहरों और देहाती इलाको में सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा पड़ा है और आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप हैं.
हालांकि, इस बीच शनिवार को श्रीनगर में हाईकोर्ट रोड पर ठेले वालों को सब्जी, फल और अन्य सामान बेचते देखा गया.
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी डॉ शाहिद इकबाल चौधरी ने कोविड-19 के खतरों को देखते हुए आठ अगस्त तक श्रीनगर में दीर्घकालिक प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए थे.
पढ़ें - जम्मू-कश्मीरः पुंछ जिले में मारा गया एक आतंकवादी
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 463 नए मामले प्रकाश में आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 24,390 तक पहुंच गई है. घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 460 से अधिक हो गई है.