नई दिल्ली : कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण और कुछ राज्यों में बाढ़ के हालात को देखते हुए चुनाव आयोग ने उपचुनाव स्थगित करने का फैसला लिया है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक बिहार की एक लोकसभा सीट समेत पांच राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर प्रस्तावित उप-चुनावों को सात सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है.
गुरुवार को जारी बयान में आयोग ने कहा है कि स्थिति अनुकूल होने पर ही चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया, 'देश के कुछ हिस्सों में कोरोना की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है और इस स्थिति में चुनाव कराने से नागरिकों की स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता है.'
बता दें कि कुल 57 सीटों पर उप-चुनाव कराए जाने हैं. इनमें विधानसभा की 56 जबकि एक लोकसभा की सीट शामिल है. जिन 8 सीटों पर चुनाव स्थगित किए गए हैं, उनमें तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के दो-दो और असम, केरल और मध्य प्रदेश का एक-एक विधानसभा सीटें शामिल हैं. एक अन्य सीट बिहार की वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट है.
चुनाव आयोग ने कुछ राज्यों में आई बाढ़ की स्थिति का भी उल्लेख किया. आयोग ने कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ को नियंत्रित करने में लगा है, जिससे प्रशिक्षण, वीवीपीएटी और ईवीएम की तैयारी और लॉजिस्टिक्स सहित चुनावी गतिविधि को प्रभावित होगीं.
आयोग ने स्थिति की समीक्षा की है और सभी कारकों को ध्यान में रखने के बाद आयोग ने फैसला किया है कि परिस्थितियों के तहत विभिन्न राज्यों में चुनाव कराना संभव नहीं होगा.
हालांकि, अब तक चुनाव आयोग ने 49 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को नहीं टाला है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को चुनाव आयोग की बैठक होने वाली है. इस बैठक में 8 सीटों के अतिरिक्त शेष 49 सीटों पर कराए जाने वाले उपचुनाव के विवरणों पर चर्चा की जा सकती है.