ETV Bharat / bharat

PM मोदी के भाषण की जांच करेगा EC, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

बाड़मेर की चुनावी सभा में पीएम मोदी द्वारा दिया गया भाषण उन्ही पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. उन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है.

सुनील अरोड़ा और पीएम मोदी.
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 7:52 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर: केंद्रीय निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मिली शिकायत की जांच करेगा. राजस्थान के निर्वाचन विभाग ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बाड़मेर में दिए गए भाषण पर रिपोर्ट तैयार की है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाड़मेर की चुनावी सभा में दिए गए पीएम मोदी के भाषण के बारे में तथ्‍यामक रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है.

सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री के भाषण के अक्षरश: अंश और आदर्श आचार संहिता के संबध में बिन्‍दुवार रिपोर्ट भेजी गयी.

पढ़ें- आतंक के खात्मे के लिए BJP को वोट करें, श्रीलंका की घटना के बाद मोदी ने की अपील

निर्वाचन विभाग से मांगी थी रिपोर्ट
भारत के निर्वाचन आयोग ने मोदी के भाषण को लेकर शिकायत मिलने के बाद इस बारे में निर्वाचन विभाग से रिपोर्ट मांगी थी.

निर्वाचन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने दो दिन पहले ही निर्वाचन विभाग को इस मामले में बिन्‍दुवार रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए थे.

मोदी ने 21 अप्रैल को बाड़मेर में भाजपा उम्‍मीदवार कैलाश चौधरी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था.

क्या कहा पीएम मोदी ने
मोदी ने सभा में कथित तौर पर कहा था, 'भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया. ये ठीक किया न मैंने? वरना, आए दिन हमारे पास न्यूक्लियर बटन है, न्यूक्लियर बटन है, यही कहते थे, हमारे अख़बार वाले भी लिखते थे, पाकिस्तान के पास भी न्यूक्लियर है, तो हमारे पास क्या है यह, ये दिवाली के लिए रखा है क्या?'

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सेना के सम्‍मान और राष्‍ट्रीय सुरक्षा का भी जिक्र किया था.

पढ़ेंः बाबुल सुप्रियो को EC का झटका, FIR दर्ज करने के आदेश

कांग्रेस ने की शिकायत
सभा के अगले दिन ही कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के भाषण पर आपत्ति जताते हुए निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत की थी.

कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों में लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्‍लघंन करते हुए सेना और राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों को अपने चुनावी भाषणों में शामिल कर रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की सभा के दिन ही बाड़मेर में आचार संहिता के उल्‍लंघन का एक और मामला सामने आया था. सभा के दौरान रास्‍तों पर कुछ स्‍थानों पर भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के पोस्‍टर लगाए गए थे.

इस मामले में निर्वाचन विभाग ने भाजपा प्रत्‍याशी कैलाश चौधरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. भाजपा प्रत्‍याशी ने अपने जवाब में आरोपों को खारिज करते हुए इसे साजिश बताया था.

नई दिल्ली/जयपुर: केंद्रीय निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मिली शिकायत की जांच करेगा. राजस्थान के निर्वाचन विभाग ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बाड़मेर में दिए गए भाषण पर रिपोर्ट तैयार की है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाड़मेर की चुनावी सभा में दिए गए पीएम मोदी के भाषण के बारे में तथ्‍यामक रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है.

सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री के भाषण के अक्षरश: अंश और आदर्श आचार संहिता के संबध में बिन्‍दुवार रिपोर्ट भेजी गयी.

पढ़ें- आतंक के खात्मे के लिए BJP को वोट करें, श्रीलंका की घटना के बाद मोदी ने की अपील

निर्वाचन विभाग से मांगी थी रिपोर्ट
भारत के निर्वाचन आयोग ने मोदी के भाषण को लेकर शिकायत मिलने के बाद इस बारे में निर्वाचन विभाग से रिपोर्ट मांगी थी.

निर्वाचन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने दो दिन पहले ही निर्वाचन विभाग को इस मामले में बिन्‍दुवार रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए थे.

मोदी ने 21 अप्रैल को बाड़मेर में भाजपा उम्‍मीदवार कैलाश चौधरी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था.

क्या कहा पीएम मोदी ने
मोदी ने सभा में कथित तौर पर कहा था, 'भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया. ये ठीक किया न मैंने? वरना, आए दिन हमारे पास न्यूक्लियर बटन है, न्यूक्लियर बटन है, यही कहते थे, हमारे अख़बार वाले भी लिखते थे, पाकिस्तान के पास भी न्यूक्लियर है, तो हमारे पास क्या है यह, ये दिवाली के लिए रखा है क्या?'

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सेना के सम्‍मान और राष्‍ट्रीय सुरक्षा का भी जिक्र किया था.

पढ़ेंः बाबुल सुप्रियो को EC का झटका, FIR दर्ज करने के आदेश

कांग्रेस ने की शिकायत
सभा के अगले दिन ही कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के भाषण पर आपत्ति जताते हुए निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत की थी.

कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों में लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्‍लघंन करते हुए सेना और राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों को अपने चुनावी भाषणों में शामिल कर रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की सभा के दिन ही बाड़मेर में आचार संहिता के उल्‍लंघन का एक और मामला सामने आया था. सभा के दौरान रास्‍तों पर कुछ स्‍थानों पर भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के पोस्‍टर लगाए गए थे.

इस मामले में निर्वाचन विभाग ने भाजपा प्रत्‍याशी कैलाश चौधरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. भाजपा प्रत्‍याशी ने अपने जवाब में आरोपों को खारिज करते हुए इसे साजिश बताया था.

ZCZC
PRI ELE ESPL NAT NRG
.Barmer ELX24
RJ-PM-REPORT
Report on PM's speech in Barmer sent to EC: Poll authorities
          Barmer, Apr 29 (PTI) The district polls authorities on Monday said a factual report has been submitted to the Election Commission following allegations by the Congress that Prime Minister Narendra Modi during his speech at a rally here had "brazenly" violated the poll code by repeatedly invoking the armed forces.
          A factual report along with transcription of the prime minister's address he delivered in Barmer recently has been forwarded to the Election Commission, the district election office said.
          The Congress had moved the Election Commission (EC) on April 22 alleging that the prime minister "brazenly" violated the poll code by repeatedly invoking the armed forces in his speeches and demanded that a campaign ban be imposed on him for some time.
          Following the Congress' complaint, the EC had sought a report on the address of the prime minister in Barmer from the district poll authorities.
          "The report has been forwarded with the copy of PM's speech as per the direction of the Commission," district election officer Himanshu Gupta said.
          During a poll rally in Barmer, Modi had said India is no more afraid of Pakistan's nuclear threats.
          "India has stopped getting scared of Pakistan's threats, I have done right, no? Else every other day they (Pakistan) used to say 'we have nuclear button'....What do we have then? Have we kept it (nuclear button) for Diwali?" he had said. PTI Corr SDA
AQS
AQS
04291318
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.