नई दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा एवं सतीश चंद्रा ने कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर अपने मूल वेतन की 30 प्रतिशत राशि का दान करने की स्वैच्छिक पहल की है.
आयोग द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्तों ने कोरोना के देशव्यापी संकट से निपटने के लक्ष्य की प्राप्ति में सरकार को अपार आर्थिक संसाधनों की जरूरत को देखते हुए यह पहल की है.
आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार संकट की इस स्थिति से निपटने में जुटे सरकारी और गैरसरकारी संगठनों को सभी स्रोतों से आर्थिक सहायता की जा रही है. इसमें आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अप्रैल 2020 से अगले एक साल तक अपने मासिक मूल वेतन की 30 प्रतिशत राशि, कोरोना के खिलाफ जंग में आर्थिक सहायता के रूप में देने का फैसला किया है.
पढ़ें-सोनिया की मांग, गरीबों को सितंबर तक मुफ्त अनाज दे मोदी सरकार