ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग ने कमलनाथ से स्टार प्रचार का तमगा छीना, कांग्रेस जाएगी कोर्ट

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 8:01 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ अब कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक नहीं रहेंगे. चुनाव आयोग ने कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है. आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि यदि कमलनाथ चुनाव प्रचार करते हैं तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रचार का खर्च खुद वहन करेंगे. कांग्रेस ने इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देने का निर्णय लिया है.

kamalnath
kamalnath

भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ अब कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक नहीं रहेंगे. चुनाव आयोग ने कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जारी हैं. कांग्रेस पार्टी के प्रचार दौरान कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार करते देखे जा रहे हैं.

चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर आयोग के आदेश के बाद कमलनाथ किसी चुनाव प्रचार में शामिल होते हैं, तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार प्रचार का खर्च खुद वहन करेगा.

कांग्रेस ने कहा कि वह चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ कोर्ट में अपील करेगी.

कमलनाथ ने दिया था विवादित बयान

इससे पहले चुनाव आयोग (ईसी) ने विगत 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के डबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी के बारे में आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ को नोटिस जारी किया था. चुनाव आयोग ने कमलनाथ से 48 घंटों के अंदर जवाब देने को कहा था.

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में किसान, रोजगार, महंगाई से बड़ा मुद्दा कमलनाथ की टिप्पणी हो गई है. आपत्तिजनक शब्द का उपयोग करने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चौतरफा घिर गए हैं. भाजपा तो हमलावर है ही, साथ ही पार्टी के नेताओं ने भी उनसे किनारा कर लिया है. खुद राहुल गांधी ने भी कमलनाथ की टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की थी.

विवादित बयान के बाद चौतरफा घिर थे कमलनाथ

दरअसल, कमलनाथ ने पिछले दिनों डबरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की उम्मीदवार इमरती देवी का नाम लिए बगैर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसके बाद से उन पर लगातार हमले हो रहे हैं. हालांकि, कमलनाथ ने अपने बयान पर खेद जरूर व्यक्त किया, मगर माफी मांगने को तैयार नहीं हैं.

EC से अपने जवाब में कमलनाथ ने क्या कहा था

इससे पहले चुनाव आयोग को दिए जवाब में कमलनाथ ने कहा था कि अगर चुनाव आयोग मेरे पूरे भाषण को फिर से देखता है तो उसे समझ आ जाएगा कि कोई दुर्भावना नहीं थी. पूर्व सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक निर्णयों में कई बार कहा है कि चुनावी सरगर्मी में कई बयान सामने आ चुके हैं.कमलनाथ ने कहा था कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. कमलनाथ के जबाव के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नसीहत दी कि सार्वजनिक तौर पर ऐसे शब्दों का इस्तेमान नहीं करना चाहिए.

कमलनाथ के 'आइटम' बयान पर क्या बोली थी इमरती देवी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर इमरती देवी ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बंगाल का रहने वाला है वह महिला शक्ति की कदर करना क्या जानें ? जब से वह मुख्यमंत्री के पद से हटे हैं तब से वह पागल हो गए हैं. जगह-जगह घूम रहे है, और कुछ भी बोल रहे हैं.

पढ़ें :- इमरती देवी पर टिप्पणी मामला : कमलनाथ को चुनाव आयोग का नोटिस

बीजेपी ने साधा था निशाना

राज्य सभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के बयान को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया और कहा कि कमलनाथ ने डबरा से भाजपा की उम्मीदवार और सरकार की मंत्री इमरती देवी जो दलित वर्ग से हैं, उन पर जो टिप्पणी की, जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वह उनके चरित्र और नीयत को दर्शाता है. जनता उन्हें इसका जवाब देगी.

कमलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची थी बीजेपी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के चुनाव प्रचार पर रोक लगाए जाने की मांग की थी.

राहुल गांधी भी कमलनाथ से थे खफा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी के नेता कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी भाषा पसंद नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, 'कमलनाथ मेरी पार्टी के हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से, मुझे उस प्रकार की भाषा पसंद नहीं है जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया... मैं इसकी सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.'

पढ़ें :- कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर बरसे राहुल, कहा- मुझे ऐसी भाषा पसंद नहीं

भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ अब कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक नहीं रहेंगे. चुनाव आयोग ने कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जारी हैं. कांग्रेस पार्टी के प्रचार दौरान कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार करते देखे जा रहे हैं.

चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर आयोग के आदेश के बाद कमलनाथ किसी चुनाव प्रचार में शामिल होते हैं, तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार प्रचार का खर्च खुद वहन करेगा.

कांग्रेस ने कहा कि वह चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ कोर्ट में अपील करेगी.

कमलनाथ ने दिया था विवादित बयान

इससे पहले चुनाव आयोग (ईसी) ने विगत 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के डबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी के बारे में आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ को नोटिस जारी किया था. चुनाव आयोग ने कमलनाथ से 48 घंटों के अंदर जवाब देने को कहा था.

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में किसान, रोजगार, महंगाई से बड़ा मुद्दा कमलनाथ की टिप्पणी हो गई है. आपत्तिजनक शब्द का उपयोग करने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चौतरफा घिर गए हैं. भाजपा तो हमलावर है ही, साथ ही पार्टी के नेताओं ने भी उनसे किनारा कर लिया है. खुद राहुल गांधी ने भी कमलनाथ की टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की थी.

विवादित बयान के बाद चौतरफा घिर थे कमलनाथ

दरअसल, कमलनाथ ने पिछले दिनों डबरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की उम्मीदवार इमरती देवी का नाम लिए बगैर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसके बाद से उन पर लगातार हमले हो रहे हैं. हालांकि, कमलनाथ ने अपने बयान पर खेद जरूर व्यक्त किया, मगर माफी मांगने को तैयार नहीं हैं.

EC से अपने जवाब में कमलनाथ ने क्या कहा था

इससे पहले चुनाव आयोग को दिए जवाब में कमलनाथ ने कहा था कि अगर चुनाव आयोग मेरे पूरे भाषण को फिर से देखता है तो उसे समझ आ जाएगा कि कोई दुर्भावना नहीं थी. पूर्व सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक निर्णयों में कई बार कहा है कि चुनावी सरगर्मी में कई बयान सामने आ चुके हैं.कमलनाथ ने कहा था कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. कमलनाथ के जबाव के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नसीहत दी कि सार्वजनिक तौर पर ऐसे शब्दों का इस्तेमान नहीं करना चाहिए.

कमलनाथ के 'आइटम' बयान पर क्या बोली थी इमरती देवी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर इमरती देवी ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बंगाल का रहने वाला है वह महिला शक्ति की कदर करना क्या जानें ? जब से वह मुख्यमंत्री के पद से हटे हैं तब से वह पागल हो गए हैं. जगह-जगह घूम रहे है, और कुछ भी बोल रहे हैं.

पढ़ें :- इमरती देवी पर टिप्पणी मामला : कमलनाथ को चुनाव आयोग का नोटिस

बीजेपी ने साधा था निशाना

राज्य सभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के बयान को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया और कहा कि कमलनाथ ने डबरा से भाजपा की उम्मीदवार और सरकार की मंत्री इमरती देवी जो दलित वर्ग से हैं, उन पर जो टिप्पणी की, जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वह उनके चरित्र और नीयत को दर्शाता है. जनता उन्हें इसका जवाब देगी.

कमलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची थी बीजेपी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के चुनाव प्रचार पर रोक लगाए जाने की मांग की थी.

राहुल गांधी भी कमलनाथ से थे खफा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी के नेता कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी भाषा पसंद नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, 'कमलनाथ मेरी पार्टी के हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से, मुझे उस प्रकार की भाषा पसंद नहीं है जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया... मैं इसकी सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.'

पढ़ें :- कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर बरसे राहुल, कहा- मुझे ऐसी भाषा पसंद नहीं

Last Updated : Oct 30, 2020, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.