नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके भाषण पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी किया है. करावल नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि केजरीवाल शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला रहे हैं.
बता दें कि शाहीन बाग में लोग नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में धरने पर बैठे हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार प्रथम दृष्टया यह टिप्पणी करके भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है. योगी आदित्यनाथ ने यह टिप्पणी 1 फरवरी को दिल्ली में एक भाषण के दौरान की थी.
इसे भी पढ़ें- शाहीन बाग के तार पीएफआई, आप और कांग्रेस से जुड़े हैं : ईडी
इसके पहले भी चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर कड़े कदम उठाए थें. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और दिल्ली से भाजपा सांसद परवेश सिंह वर्मा पर प्रचार करने से रोक लगा दिया था.
वहीं आज दिल्ली चुनाव का प्रचार समाप्त हो गया. अब आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को चुनाव परिणाम आएंगे.