नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कथित बायोपिक पर पश्चिम बंगाल के निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. 'बाघिनी' नाम की यह बायोपिक तीन मई को रिलीज होनी है.
भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग का रुख किया. भाजपा ने निर्वाचन आयोग से तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो की कथित बायोपिक की समीक्षा करने के लिए भी कहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी 'PM नरेंद्र मोदी' पर भी माहौल कुछ ऐसे ही गर्माया था. इस पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है. इस फिल्म में विवेक ओबराय नरेंद्र मोदी की भूमिका में हैं.
लोकसभा चुनाव के सात चरणों के तहत अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा और मतगणना 23 मई को होगी.