नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने पंजाब में विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारियों के लिए 22 अक्टूबर को अवकाश की घोषणा की है.
निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जो पीठासीन अधिकारी व कर्मचारी विधानसभा चुनाव के लिए 21अक्टूबर को ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे, उन्हें अगले दिन अवकाश दिया जाएगा.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव: BJP जारी कर सकती है कैंडिडेट लिस्ट, बुधवार को भी CEC की बैठक
ECI के आदेश के अनुसार मतदान के अगले दिन जो भी पीठासीन और मतदान अधिकारी अपनी सामान्य ड्यूटी पर नहीं आएंगे, उन्हें उनकी सामान्य ड्यूटी से अनुपस्थित नहीं माना जाएगा.