ETV Bharat / bharat

दिल्ली और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के मामूली झटके - delhi news

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. बता दें कि रविवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई थी.

earthquake-tremors-felt-in-delhi
दिल्ली और आस-पास के इलाकों में महसूस किया गया भूकंप का मामूली झटका
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 6:56 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार को भूकंप का मामूली झटका महसूस किया गया. इस क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप का झटका आया है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार अपराह्न एक बजकर 26 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 मापी गई. केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक जी एल गौतम ने बताया कि भूकंप का केन्द्र दिल्ली में वजीराबाद के पास सोनिया विहार में जमीन से पांच किमी गहराई में स्थित था.

स्थानीय प्रशासन के अनुसार भूकंप के कारण अब तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली और आसपास के इलाके में रविवार को भी शाम पौने छह बजे 3.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. इसका केंद्र भी वजीरपुर के पास जमीन से आठ किमी गहराई में स्थित था.

पढे़ं : दिल्ली में भूकंप के झटके, लॉकडाउन में भी घरों से निकले लोग

रविवार को भूकंप के झटके महसूस होने के बाद भयभीत लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे, लेकिन सोमवार को दिल्ली के किसी इलाके से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली. कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से लोग पिछले तीन सप्ताह से घरों में ही मौजूद हैं.

भूकंप की तीव्रता के लिहाज से देश को पांच जोन में बांटा गया है. दिल्ली, इनमें अधिक तीव्रता वाले चौथे जोन में स्थित है. इससे पहले 2004 और 2001 में आए भूकंप का केन्द्र दिल्ली में ही स्थित था. यह भूकंप 2.8 और 3.4 तीव्रता वाले थे. दिल्ली के आसपास के इलाकों में सबसे अधिक तीव्रता वाला भूकंप 10 अक्टूबर 1956 को बुलंदशहर में आया था, जिसकी तीव्रता 6.7 थी.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार को भूकंप का मामूली झटका महसूस किया गया. इस क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप का झटका आया है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार अपराह्न एक बजकर 26 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 मापी गई. केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक जी एल गौतम ने बताया कि भूकंप का केन्द्र दिल्ली में वजीराबाद के पास सोनिया विहार में जमीन से पांच किमी गहराई में स्थित था.

स्थानीय प्रशासन के अनुसार भूकंप के कारण अब तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली और आसपास के इलाके में रविवार को भी शाम पौने छह बजे 3.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. इसका केंद्र भी वजीरपुर के पास जमीन से आठ किमी गहराई में स्थित था.

पढे़ं : दिल्ली में भूकंप के झटके, लॉकडाउन में भी घरों से निकले लोग

रविवार को भूकंप के झटके महसूस होने के बाद भयभीत लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे, लेकिन सोमवार को दिल्ली के किसी इलाके से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली. कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से लोग पिछले तीन सप्ताह से घरों में ही मौजूद हैं.

भूकंप की तीव्रता के लिहाज से देश को पांच जोन में बांटा गया है. दिल्ली, इनमें अधिक तीव्रता वाले चौथे जोन में स्थित है. इससे पहले 2004 और 2001 में आए भूकंप का केन्द्र दिल्ली में ही स्थित था. यह भूकंप 2.8 और 3.4 तीव्रता वाले थे. दिल्ली के आसपास के इलाकों में सबसे अधिक तीव्रता वाला भूकंप 10 अक्टूबर 1956 को बुलंदशहर में आया था, जिसकी तीव्रता 6.7 थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.