नई दिल्ली: अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में आज 11 घंटे के भीतर मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक द्वीप समूह में लगभग 20 झटके महसूस किये गए. इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (NCS) ने दी.
आपको बता दें, द्वीप समूह में आए भूकंप की तीव्रता 4.5 और 5.5 के बीच थी. पहला भूकंप का झटका सुबह 5.14 बजे आया. इसकी तीव्रता 4.9 दर्ज की गयी. इसके कुछ ही मिनटों के भीतर पांच तीव्रता वाले अन्य झटके भी महसूस किए गए.
पढ़ें:पाक की बड़ी साजिश नाकाम, पंजाब सीमा के पास दिखे चार F-16 विमान
अंतिम भूकंप का झटका दिन में तीन बजकर 44 मिनट पर महसूस किया गया. इसकी तीव्रता 4.8 थी. गौरतलब है कि भूकंप की दृष्टि से ये द्वीप समूह बेहद संवेदनशील क्षेत्र है. यहां एक दिन में भूकंप के दो-तीन से भी ज्यादा झटके आना असमान्य बात नहीं है.