श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिला अंतर्गत कटरा और डोडा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. डोडा से 84 किमी. पूर्व में भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई.
बता दें, भूकंप ने स्थानीय निवासियों में दहशत पैदा कर दी. हालांकि, कहीं से भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसके अलावा हरियाणा के कई जिलों के साथ-साथ बाहरी दिल्ली के इलाकों में भी लोगों ने जमीन में कंपन महसूस की थी.
भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक बताया गया था, जिसकी तीव्रता 2.8 थी.
पढ़ें : दिल्ली NCR में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, हरियाणा का रोहतक था केंद्र
बता दें कि पिछले दो-तीन महीनों में दिल्ली और इससे सटे इलाकों में करीब 18 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं भूवैज्ञानिक भी पहले ही दिल्ली में बड़े भूकंप के लिए आगाह कर चुके हैं.
पढ़ें : भूकंप के मद्देनजर SDMC की तैयारी, 77 इमारतों को स्ट्रक्चर ऑडिट रिपोर्ट के लिए नोटिस