अहमदाबाद : गुजरात के कच्छ जिले में 14 घंटों के बीच कम तीव्रता के भूकम्प के तीन झटके रविवार को सुबह नौ बजे तक महसूस किए गए.
अधिकारी ने कहा कि भूकम्प के दो झटके रविवार की सुबह करीब आधे घंटे के बीच महसूस किए गए जबकि पहला झटका शनिवार को आया था. उन्होंने बताया कि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
गांधीनगर स्थित भूकम्पीय अनुसंधान के एक अधिकारी ने कहा, 'रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता का एक भूकम्प कच्छ जिले में महसूस किया गया, जिसका केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ से 11 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित है. भूकम्प सुबह 8.35 पर दर्ज किया गया.'
भूकम्प का एक अन्य झटका रविवार को पूर्वाह्न करीब 9 बजे दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.1 दर्ज की गई. इसका केंद्र कच्छ जिले में स्थित बेला से 46 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था.
इसके पूर्व शनिवार की शाम 7.24 बजे भूकम्प का पहला झटका महसूस किया गया था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता तीन दर्ज की गई थी.
इसका केंद्र कच्छ जिले में स्थित रैपर से 23 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था.
पढ़ें : दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकम्प के तेज झटके
अधिकारी ने कहा कि भूकम्प के झटकों के कारण जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.