ETV Bharat / bharat

ईरान, ओमान की यात्रा पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिन के लिए विदेश यात्रा पर जाएंगे. उनके इस दौरे में खाड़ी देश ईरान और ओमान शामिल है. उनकी यात्रा 22 से 24 दिसंबर तक है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
विदेश मंत्री एस जयशंकर
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 5:27 PM IST

नई दिल्ली : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 22 से 24 दिसंबर तक विदेश यात्रा पर होंगे. इस दौरान वे ईरान और ओमान का दौरा करेंगे.

विदेश मंत्री एस जयशंकर दौरे के क्रम में 19वें संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे. एस जयशंकर 22 दिसबंर को तेहरान पहुंचेंगे. 22 से 23 दिसबंर यहां पर वह रहेंगे. इस दौरान वह 19 संयुक्त आयोग की बैठक में शिरकत करेंगे, जिसकी अध्यक्षता उनके ईरानी समकक्ष जावेद जारिफ करेंगे. उनको ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के बुलावे की उम्मीद है.

सितंबर में विदेश सचिव विजय गोखले ईरान दौरे के दौरान संयुक्त आयोग की बैठक के बारे में घोषणा की गई थी.

पढ़ें : अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ जयशंकर ने रद्द की बैठक, कहा- आप 370 की नहीं रखते समझ

विदेश मंत्री एस जयशंकर का यह पहला ईरान दौरा होगा, जबकि एस जयंशकर मंत्री बनने के बाद तीसरी बार ईरानी समकक्ष से मिलेंगे.

एस जयशंकर 24 दिसंबर को विदेश मंत्री युसूफ बिन अलवई के आमत्रंण पर ओमान जाएंगे. ओमान के अपने समकक्ष के साथ वह अन्य मंत्रियों के साथ एक दूसरे हितों के लिए के बैठक में चर्चा करेंगे. इस दौरान वह जहाज परिवहन क्षेत्र के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करेंगे. इस साथ ही वह ओमान की राजधानी मस्कट में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे.

गौरतलब है कि ओमान-भारत का रणनीतिक रुप से साझेदार है. इसके साथ ही वह व्यापारिक साझेदार भी है. प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2018 में ओमान की यात्रा की थी.

नई दिल्ली : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर 22 से 24 दिसंबर तक विदेश यात्रा पर होंगे. इस दौरान वे ईरान और ओमान का दौरा करेंगे.

विदेश मंत्री एस जयशंकर दौरे के क्रम में 19वें संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे. एस जयशंकर 22 दिसबंर को तेहरान पहुंचेंगे. 22 से 23 दिसबंर यहां पर वह रहेंगे. इस दौरान वह 19 संयुक्त आयोग की बैठक में शिरकत करेंगे, जिसकी अध्यक्षता उनके ईरानी समकक्ष जावेद जारिफ करेंगे. उनको ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के बुलावे की उम्मीद है.

सितंबर में विदेश सचिव विजय गोखले ईरान दौरे के दौरान संयुक्त आयोग की बैठक के बारे में घोषणा की गई थी.

पढ़ें : अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ जयशंकर ने रद्द की बैठक, कहा- आप 370 की नहीं रखते समझ

विदेश मंत्री एस जयशंकर का यह पहला ईरान दौरा होगा, जबकि एस जयंशकर मंत्री बनने के बाद तीसरी बार ईरानी समकक्ष से मिलेंगे.

एस जयशंकर 24 दिसंबर को विदेश मंत्री युसूफ बिन अलवई के आमत्रंण पर ओमान जाएंगे. ओमान के अपने समकक्ष के साथ वह अन्य मंत्रियों के साथ एक दूसरे हितों के लिए के बैठक में चर्चा करेंगे. इस दौरान वह जहाज परिवहन क्षेत्र के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करेंगे. इस साथ ही वह ओमान की राजधानी मस्कट में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे.

गौरतलब है कि ओमान-भारत का रणनीतिक रुप से साझेदार है. इसके साथ ही वह व्यापारिक साझेदार भी है. प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2018 में ओमान की यात्रा की थी.

Intro:New Delhi: As fire over Citizenship Amendment Act refuses to die down across India, External Affairs Minister Dr. Jaishankar will be visiting two middle eastern countries Iran and Oman from December 22 to 24.

Body:The External Affairs Minister will reach Tehran on December 22. Here, he will stay for two days. Apart from attending the 19th Joint Commission meeting, which will be co-chaired by Iran's Foreign Minister Javad Zarif, he is
expected to call on President Rouhani as well.

The announcement regarding the joint commission meet took place during the Foreign Secretary Vijay Gokhale's visit in Tehran in September. This will be Dr. Jaishankar's first visit to Iran and third meet with his Iranian counterpart since taking charge as a minister.

Post which Dr. Jaishankar will visit Oman on December 24. He is visiting the country on the invitation of Oman's Foreign Minister Yousuf bin Alawi.

Apart from meeting his counterpart, Dr. Jaishankar will hold meetings with other ministers to discuss matters of mutual interest. An agreement for cooperation in the field Maritime Transport will be signed during the visit. EAM will also interact with the Indian community in Muscat during the visit.

Conclusion:Oman is a strategic partner of India. Prime Minister Modi visited Oman in February 2018.
Oman is also among India's top trading partner. The bilateral trade was between both nation reached $5 billion in 2018-19. In 2018, India was the second largest importer of crude oil from Oman. There are over 7,80,000 Indian citizens in Oman, second largest expatriate community in the country.

This will be the first visit of External Affairs Minister to Oman after the new government in India took over in May 2019. The visit is in pursuit of India’s objective of enhanced engagement with the Gulf region which is in India’s extended neighbourhood.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.