नई दिल्ली: ब्राजील की राजधानी रियो डी जनेरियो ले में होने वाली ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए 25-26 जुलाई को विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ब्राजील जाएंगे.
विदेशमंत्री का पद संभालने के बाद जयशंकर की यह पहली बैठक होगी. इस बैठक में विदेशमंत्री बहुपक्षीय हितों के मुद्दों पर चर्चा करने के अलावा नवंबर 2019 में ब्रासीलिया में होने वाले 11 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की तैयारी पर भी चर्चा करेंगे.
बता दें कि ब्रिक्स राष्ट्र के विदेश मंत्री हर साल दो बार मिलते हैं. पहली बैठक ब्रिक्स सदस्य देशों की राजधानी में आयोजित की जाती है जबकि दूसरी बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा में आयोजित की जाती है.
गौरतलब है कि जून 2018 में पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने दक्षिण अफ्रीका और सिप्तंबर 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हुई बैठक में भाग लिया था.
पढ़ें- राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर- कुलभूषण को रिहा करे पाकिस्तान
विदेशमंत्रालय का कहना है कि भारत का ब्रिक्स के साथ जुढ़ाव महत्वपूर्ण है और इसके साथ भारत ने उच्चतम स्तरों पर जुड़ना जारी रखा है.
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा है कि ब्रिक्स आपसी हित के समकालीन वैश्विक मुद्दों पर परामर्श, समन्वय और सहयोग के लिए एक मूल्यवान मंच के रूप में उभरा है और इससे आपसी समझ को बढ़ावा देने में मदद मिलती है.
बता दें कि BRICS देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.