ETV Bharat / bharat

'मेट्रो मैन' का PM को लेटर, दिल्ली सरकार की मुफ्त यात्रा पर दी बेबाक राय - दिल्ली मेट्रो

मेट्रो मैन ई. श्रीधरन ने केजरीवाल सरकार की दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के मुफ्त यात्रा की योजना पर आपत्ति जताते हुए पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम मोदी से इस योजना को खारिज करने की अपील की है. जानें क्या कहा श्रीधरन ने....

मेट्रो मैन ई. श्रीधरन
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 7:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रमुख और मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने दिल्ली सरकार की महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा की योजना को गलत बताया है. श्रीधरन ने अपनी चिट्ठी में पीएम से इस योजना को खारिज करने की अपील भी की है.

श्रीधरन ने 10 जून को लिखी चिट्ठी में पीएम मोदी से कहा है कि दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर सहमत न हों. समाज के एक हिस्से को रियायत दी जाएगी तो बाद में दूसरे इससे भी रियायत देने की मांग करेंगे जैसे कि छात्र, विकलांग, वरिष्ठ नागरिक आदि. जो कि इस रियायत के ज़्यादा हकदार हैं. यह बीमारी देश की दूसरी मेट्रो में भी फैलती जाएगी.

etvbharat metro
मेट्रो मैन ई. श्रीधरन का पीएम मोदी को लिखा गया लेटर.

उन्होंने लिखा कि इस कदम से दिल्ली मेट्रो कंगाल हो जाएगी. अगर दिल्ली सरकार महिला यात्रियों की मदद करना ही चाहती है तो उनके खातों में सीधा पैसा डाल दे. श्रीधरन ने चिट्ठी में लिखा है कि मेट्रो कर्मचारी भी टिकट लेकर यात्रा करते हैं. इस योजना को लागू करने में 1000 करोड़ रुपये सालाना का खर्चा आएगा और यह बढ़ता ही जाएगा, क्योंकि मेट्रो बढ़ेगी और किराए बढ़ेंगे.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

उन्होंने लिखा कि जब मेट्रो शुरू हुई थी तब किसी को भी यात्रा के लिए मेट्रो में रियायत नहीं देने का निर्णय लिया गया था. इस फैसले का खुद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने स्वागत किया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार का ज्वॉइंट वेंचर है. कोई एक हिस्सेदार समाज के किसी एक हिस्से को रियायत देने का एकतरफा निर्णय नहीं ले सकता है.

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रमुख और मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने दिल्ली सरकार की महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा की योजना को गलत बताया है. श्रीधरन ने अपनी चिट्ठी में पीएम से इस योजना को खारिज करने की अपील भी की है.

श्रीधरन ने 10 जून को लिखी चिट्ठी में पीएम मोदी से कहा है कि दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर सहमत न हों. समाज के एक हिस्से को रियायत दी जाएगी तो बाद में दूसरे इससे भी रियायत देने की मांग करेंगे जैसे कि छात्र, विकलांग, वरिष्ठ नागरिक आदि. जो कि इस रियायत के ज़्यादा हकदार हैं. यह बीमारी देश की दूसरी मेट्रो में भी फैलती जाएगी.

etvbharat metro
मेट्रो मैन ई. श्रीधरन का पीएम मोदी को लिखा गया लेटर.

उन्होंने लिखा कि इस कदम से दिल्ली मेट्रो कंगाल हो जाएगी. अगर दिल्ली सरकार महिला यात्रियों की मदद करना ही चाहती है तो उनके खातों में सीधा पैसा डाल दे. श्रीधरन ने चिट्ठी में लिखा है कि मेट्रो कर्मचारी भी टिकट लेकर यात्रा करते हैं. इस योजना को लागू करने में 1000 करोड़ रुपये सालाना का खर्चा आएगा और यह बढ़ता ही जाएगा, क्योंकि मेट्रो बढ़ेगी और किराए बढ़ेंगे.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

उन्होंने लिखा कि जब मेट्रो शुरू हुई थी तब किसी को भी यात्रा के लिए मेट्रो में रियायत नहीं देने का निर्णय लिया गया था. इस फैसले का खुद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने स्वागत किया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार का ज्वॉइंट वेंचर है. कोई एक हिस्सेदार समाज के किसी एक हिस्से को रियायत देने का एकतरफा निर्णय नहीं ले सकता है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.