कोच्चि : नीदरलैंड के राजा विलेम एलेग्जेंडर और रानी मैक्सिमा ने गुरुवार को यहाँ मट्टनचेरी में प्राचीन डच महल का दौरा किया. नीदरलैंड के राजा राज्य में दो दिनों के दौरे पर आए हैं.
दरअसल शाही दंपत्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आमंत्रण पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचा. पांच दिन के दौरे पर भारत आया नीदरलैंड का शाही परिवार तीसरे दिन केरल जाएगा.
![dutch royals in Kerala visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4787583_kerala-visit2.jpg)
बता दें कि नीदरलैंड के शाही परिवार का यह पहली राजकीय यात्रा है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी ट्वीट कर शाही दंपत्ति का स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- ब्रिटेन के शाही परिवार में बेटे का जन्म, प्रिंस हैरी बने पिता
गौरतलब है कि मुंबई से कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात एक बजे डच शाही परिवार के आगमन पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपनी पत्नी रेशमा आरिफ और राज्य के शिक्षा मंत्री सी रवीन्द्रनाथ के साथ उनका स्वागत किया, एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी.