ETV Bharat / bharat

राजनाथ सिंह से मिले दुष्यंत चौटाला, किसान आंदोलन पर हुई बात

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 17वें दिन भी जारी है. इस बीच हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. पढ़ें रिपोर्ट.

dushyant meets rajnath
राजनाथ सिंह से मिले दुष्यंत चौटाला
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 3:56 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दुष्यंत चौटाला ने किसानों के मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही है किसानों की संख्या, भारी पुलिस बल भी तैनात

दोनों नेताओं के बीच किसानों के मुद्दे और मौजूदा समय चल रहे आंदोलन को सुलझाने पर चर्चा हुई. दुष्यंत चौटाला ने किसानों के मुद्दों से राजनाथ सिंह को अवगत कराते हुए उसका हल निकालने के लिए जरूरी सुझाव भी दिए. दोनों नेताओं के बीच यह मीटिंग इसलिए भी अहम है कि सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को किसान संगठनों की ओर से खारिज किए जाने के बाद फिलहाल दोनों तरफ से बातचीत का सिलसिला रुका हुआ है.

26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के किसान आंदोलित

केंद्र सरकार की ओर से तैयार तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के किसान आंदोलित हैं. दिल्ली सीमा पर किसानों का आंदोलन चल रहा है. दुष्यंत चौटाला की पार्टी का हरियाणा के किसानों के बीच अच्छा जनाधार माना जाता है. उनकी पार्टी के कुछ विधायक किसान आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं. दुष्यंत चौटाला पूर्व में कह चुके हैं कि किसानों की एमएसपी पर वह किसी तरह की आंच नहीं आने देंगे. अगर किसानों की एमएसपी प्रभावित हुई तो वह उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. खबर ये भी है कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला किसानों के मुद्दों को लेकर कई और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात कर चुके हैं.

नई दिल्ली/चंडीगढ़ : हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दुष्यंत चौटाला ने किसानों के मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही है किसानों की संख्या, भारी पुलिस बल भी तैनात

दोनों नेताओं के बीच किसानों के मुद्दे और मौजूदा समय चल रहे आंदोलन को सुलझाने पर चर्चा हुई. दुष्यंत चौटाला ने किसानों के मुद्दों से राजनाथ सिंह को अवगत कराते हुए उसका हल निकालने के लिए जरूरी सुझाव भी दिए. दोनों नेताओं के बीच यह मीटिंग इसलिए भी अहम है कि सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को किसान संगठनों की ओर से खारिज किए जाने के बाद फिलहाल दोनों तरफ से बातचीत का सिलसिला रुका हुआ है.

26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के किसान आंदोलित

केंद्र सरकार की ओर से तैयार तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के किसान आंदोलित हैं. दिल्ली सीमा पर किसानों का आंदोलन चल रहा है. दुष्यंत चौटाला की पार्टी का हरियाणा के किसानों के बीच अच्छा जनाधार माना जाता है. उनकी पार्टी के कुछ विधायक किसान आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं. दुष्यंत चौटाला पूर्व में कह चुके हैं कि किसानों की एमएसपी पर वह किसी तरह की आंच नहीं आने देंगे. अगर किसानों की एमएसपी प्रभावित हुई तो वह उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. खबर ये भी है कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला किसानों के मुद्दों को लेकर कई और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.