नई दिल्ली: दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम, सैयद अहमद बुखारी द्वारा मुस्लिम समुदाय से नमाज घर में पढ़ने अपील की. इसके बाद कुछ ही लोगों ने ल्ली की जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा की.
बुखारी ने यह एलान किया था कि जुमे की नमाज जामा मस्जिद में अदा नहीं की जाएगी. सिर्फ जामा मस्जिद से जुड़े कुछ कर्मचारी ही मस्जिद में जुमे की नमाज अदा कर सकेंगे.
उन्होंने कहा था कि आज, दुनिया को कोरोनोवायरस की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. यह सभी एहतियाती उपाय करने का समय है. मैं मुसलमानों से अपील करता हूं कि वह अपने घरों से शुक्रवार की नमाज सहित सभी नमाज अदा करें.
शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से भी अपील की है कि वह घरों से ही नमाज पढ़ें. साथ ही जरूरत ना हो तो वह घरों से बाहर ना निकलें. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि लोग सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठनों के निर्देश का सख्ती से पालन करें.
पढ़ें- कोरोना : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने घर से ही नमाज अदा करने की अपील की
शुक्रवार के मद्देनजर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित कई धार्मिक नेताओं सहित लोगों को घर में ही नमाज अदा करने की अपील की थी.