चम्फाई (मिजोरम) : जिले में बढ़ती ड्रग्स रैकेट पर लगाम लगाते हुये असम राइफल्स, आबकारी और नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन 'वॉर अगेंस्ट ड्रग्स' के तहत ड्रग माफिया (Drug Mafia) के खिलाफ प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
बीती गुरुवार (21 जनवरी) देर रात को चम्हाई (Champhai) जिले के तलांगसाम (Tlangsam) से संयुक्त टीम ने 612.8 ग्राम हेरोइन और मेथम्फेटामाइन (Methamphetamine) की 2,69,000 गोलियां बरामद की हैं.
टीम द्वारा जब्त कॉन्ट्राबैंड्स (contrabands) की कीमत 5.90 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. वहीं, इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप की तस्करी करने वाले शख्स को भी टीम ने धरदबोचा है.
पढ़ें : चलती बस में छेड़छाड़ मामला : पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि भारत-म्यांमार सीमा पर ड्रग्स की तस्करी का खेल जारी है. खासकर मिजोरम में नशे की इस तस्करी पर लगाम कसने के लिये टीम हर संभव प्रयास कर रही है.