ETV Bharat / bharat

ड्रग्स मामले में सारा, दीपिका, श्रद्धा व रकुल को एनसीबी का समन

बॉलीवुड में मादक पदार्थ के कथित गठजोड़ की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. जानें विस्तार से...

11
फोटो
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:31 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 7:45 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड में मादक पदार्थ के कथित गठजोड़ की जांच कर रहे मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मादक पदार्थ के दृष्टिकोण को लेकर एनसीबी की जांच के दौरान बॉलीवुड में मादक पदार्थो का एक गठजोड़ सामने आया है.

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने अपनी जांच को बढ़ाते हुए इन ए-सूची की हस्तियों को जांच में शामिल होने को कहा है.

उन्होंने कहा कि मामले में कुछ लोगों से पूछताछ के दौरान इन लोगों के नाम सामने आये है.

अधिकारी ने बताया कि दीपिका को शुक्रवार (25 सितम्बर) को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.

एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि मामले में एक टैलेंट मैनेजर जया साहा ने कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं दी है.

इससे पूर्व पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने खराब स्वास्थ्य के कारण कुछ समय मांगा है और उन्हें शुक्रवार तक पेश होने से छूट दी गई है.

एनसीबी सूत्रों ने बताया कि प्रकाश की वाट्सएप बातचीत में एक 'डी' के साथ मादक पदार्थों के बारे में बातचीत शामिल है.

एनसीबी कथित तौर पर मादक पदार्थ खरीदने और उनका इस्तेमाल करने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

बुधवार को फिल्म निर्माता मधु मंटेना अपना बयान दर्ज कराने के लिए एनसीबी गेस्ट हाउस में पहुंचे.

इसके अलावा जिले के सीजेएम कोर्ट में मशहूर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत आठ फिल्मी सितारों पर परिवाद दर्ज कराया गया है. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने विदेश से ड्रग्स मंगा कर पार्टी कराने का आरोप लगाते हुए इन सभी पर परिवाद दर्ज कराया है.

इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से एनसीबी ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ की और उसे फिर से बुधवार को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि साहा से बॉलीवुड- मादक पदार्थ के कथित गठजोड़ को लेकर पूछताछ की गई और बाद में घर जाने दिया गया.

पढ़ें :- रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ी

अधिकारी ने कहा कि राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. राजपूत (34) गत जून को बांद्रा स्थित अपने घर पर फंदे से लटके पाये गए थे.

मुंबई : बॉलीवुड में मादक पदार्थ के कथित गठजोड़ की जांच कर रहे मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मादक पदार्थ के दृष्टिकोण को लेकर एनसीबी की जांच के दौरान बॉलीवुड में मादक पदार्थो का एक गठजोड़ सामने आया है.

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने अपनी जांच को बढ़ाते हुए इन ए-सूची की हस्तियों को जांच में शामिल होने को कहा है.

उन्होंने कहा कि मामले में कुछ लोगों से पूछताछ के दौरान इन लोगों के नाम सामने आये है.

अधिकारी ने बताया कि दीपिका को शुक्रवार (25 सितम्बर) को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.

एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि मामले में एक टैलेंट मैनेजर जया साहा ने कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं दी है.

इससे पूर्व पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने खराब स्वास्थ्य के कारण कुछ समय मांगा है और उन्हें शुक्रवार तक पेश होने से छूट दी गई है.

एनसीबी सूत्रों ने बताया कि प्रकाश की वाट्सएप बातचीत में एक 'डी' के साथ मादक पदार्थों के बारे में बातचीत शामिल है.

एनसीबी कथित तौर पर मादक पदार्थ खरीदने और उनका इस्तेमाल करने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

बुधवार को फिल्म निर्माता मधु मंटेना अपना बयान दर्ज कराने के लिए एनसीबी गेस्ट हाउस में पहुंचे.

इसके अलावा जिले के सीजेएम कोर्ट में मशहूर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत आठ फिल्मी सितारों पर परिवाद दर्ज कराया गया है. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने विदेश से ड्रग्स मंगा कर पार्टी कराने का आरोप लगाते हुए इन सभी पर परिवाद दर्ज कराया है.

इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से एनसीबी ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ की और उसे फिर से बुधवार को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि साहा से बॉलीवुड- मादक पदार्थ के कथित गठजोड़ को लेकर पूछताछ की गई और बाद में घर जाने दिया गया.

पढ़ें :- रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ी

अधिकारी ने कहा कि राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. राजपूत (34) गत जून को बांद्रा स्थित अपने घर पर फंदे से लटके पाये गए थे.

Last Updated : Sep 23, 2020, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.