नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर कांग्रेस का केंद्र सरकार पर हमला जारी है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि इससे हिन्दुस्तान के गरीबों को नुकसान होने वाला है. इससे लोगों को नोटबंदी से भी डबल झटका लगेगा, लोगों को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना होगा और इससे जो भी पैसे इकट्ठे होंगे, वे सब नरेंद्र मोदी के उद्योगपति दोस्तों की जेब में जाएंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि PM मोदी जी ने अपने भाषण में कहा था, 'देश में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है, लेकिन मैंने अपने ट्वीट में डिटेंशन सेंटर का वीडियो जारी किया था, जनता को पता चल गया होगा डिटेंशन सेंटर को लेकर झूठ कौन बोल रहा है, यह पूरा मामला नोटबंदी-2 की तरह है.'
पढे़ं : देश में निरोध केंद्र नहीं होने के PM के बयान पर राहुल ने फिर निशाना साधा
वहीं बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. विजय सोनकर शास्त्री ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल हर बात में झूठ बोलते हैं, सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट का देश की जनता से कोई मतलब ही नहीं है, इस एक्ट के जरिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी इसलिए अब राहुल गांधी बताएं कि कैसे देश की गरीब जनता को इस एक्ट से नुकसान होगा.
उन्होंने कहा, 'नोटबंदी से किसी गरीब जनता को नुकसान नहीं हुआ, नोटबंदी से नुकसान हुआ होता तो हम लोग यूपी में 300 से ज्यादा सीटें नहीं जीतते, उसके बाद भी कई राज्यों में चुनाव हम लोग जीते, नोटबंदी से जनता को कोई नुकसान नहीं हुआ, इसलिए इस बार लोकसभा चुनाव में भी 303 सीट बीजेपी अकेले जीती.'
शास्त्री ने कहा कि राहुल गांधी डिटेंशन सेंटर को लेकर भी झूठ बोल रहे हैं. कांग्रेस के शासनकाल में डिटेंशन सेंटर खुला था, जब 2011 में असम में कांग्रेस की सरकार थी, तब डिटेंशन सेंटर खुला था और इसके लिए तत्कालीन यूपीए सरकार ने आदेश दिया था.
विजय सोनकर शास्त्री ने कहा, 'देशभर में बीजेपी जन जागरण अभियान चलाएगी. पार्टी देशभर में रैली भी कर रही है. पार्टी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे और CAA को लेकर विपक्ष जो भ्रम की स्थिति फैला रहा है, उसे दूर करेंगे और जनता को इसकी खूबियों के बारे में बताया जाएगा. देश में हमारे करोड़ों कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस एक्ट की खूबियों के बारे में जनता को बताएंगे.'